Dhanbad news:ओपी भवन का किया गया उद्घाटन,वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार एवं ग्रामीण पुलिस अधीक्षक ने फीता काटकर भवन का किया उद्घाटन
1 min read
NEWSTODAYJ_Baghmara:ओपी भवन का किया गया उद्घाटन, इस मौके पर ओपी भवन उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से उपस्थित वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार एवं ग्रामीण पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन के द्वारा संयुक्त रुप से फिता काटकर ओपी भवन का उदघाटन किया।
इस अवसर पर ओपी प्रभारी विरेन्द्र कुमार के द्वारा सभी अतिथियों को बुके देकर स्वागत किया गया। समारोह को सम्बोधित करते हुए वरीय पुलिस अधीक्षक संजीव कुमार ने कहा भाटडीह ओपी को एक मॉडल के रुप में बनायेंगे। यहाँ पर आवश्यक उपकरण, आर्मस, वाहन आदि उपलब्ध कराया जायेगा। श्री कुमार ने कहा कि भाटडीह ओपी नयी जगह नयी जोश के सिफ्ट की गयी है। जनहित के लिए यहाँ की पुलिस को सुदृढ़ कर आम लोगों को उचित सुरक्षा और न्याय दिलायेंगे। समारोह के दौरान ग्रामीण पुलिस अधीक्षक रिष्मा रमेशन ने भाटडीह ओपी को नए जगह सिफ्ट होने पर खुशी जताते हुए पदस्थापित ओपी प्रभारी को शुभ कामना दिये।