Dhanbad news:ऑटो सेवा दल के दर्जनों चालक ने 1500 ऑटो निर्धारित रूट पर चलने की फरमान को जलाकर किया विरोध प्रदर्शन
1 min read
रांगाटांड श्रमिक चौक के पास रूट निर्धारण को लेकर जारी प्रमाण पत्र को जलाकर ऑटो सेवा दल ने किया विरोध
NEWSTODAYJ_धनबाद : रांगाटांड श्रमिक चौक के पास ऑटो सेवा दल के दर्जनों चालक ने उपायुक्त महोदय के द्वारा 1500 ऑटो निर्धारित रूट पर चलने की फरमान को जलाकर किया विरोध प्रदर्शन। ऑटो सेवा दल के सदा छोटे सिंह ने बताया कि जाम मुक्ति को लेकर उपायुक्त से पूर्व एक बैठक की गई थी जिसमें सभी चालको से सहमति ली गई थी।
यह भी पढ़े….Dhanbad news:शिक्षकों ने एक दिवसीय धरना देकर अपनी मांगों को लेकर किया विरोध प्रदर्शन
जिला प्रशासन और ऑटो चालकों की बैठक में 2500 ऑटो के चलने का परमिशन दिया गया था लेकिन उपायुक्त हुकूमत की रातोरात इस तरह का निर्देश दिया गया है. जो बिक्लुल गलत है सिर्फ 1500 ऑटो चलाने का परमिशन दिया है बाकि के चालक कोरोना काल में कंहा जाएंगे।
यह भी पढ़े….Dhanbad news:फेयरवेल के दौरान बीएसएस महिला कॉलेज की छठे सेमेस्टर की छात्राएं जम कर थिरकती नजर आयीं
ऐसी मनमानी नहीं चलने देंगे। इस तरह से धनबाद में विधि व्यवस्था पर असर की संकट हो सकती है और उपायुक्त महोदय से मांग करता हूं कि पुनः शहर में 2500 ऑटो चलने की रूट निर्धारित किया जाए तथा जिला प्रशासन के साथ ऑटो चालक इस जाम की समस्या से यथासंभव सहयोग करेंगे।