Dhanbad news:ऑटो चालकों को वैक्सीन लगाने के अभियान में जुटी जिला प्रशासन,रेलवे ऑडिटोरियम में चला वैक्सीनेशन अभियान…
1 min read
Dhanbad news:ऑटो चालकों को वैक्सीन लगाने के अभियान में जुटी जिला प्रशासन,रेलवे ऑडिटोरियम में चला वैक्सीनेशन अभियान…
NEWSTODAYJ_धनबाद : वैश्विक महामारी कोरोना संक्रमण पर काबू पाने के लिए जिला प्रशासन जिले के ऑटो चालकों को वैक्सीन लगाने के अभियान में जुट गई है। शुक्रवार को अनुमंडल पदाधिकारी सुरेंद्र प्रसाद ने बताया कि जिले के ऑटो चालकों को रेलवे ऑडिटोरियम में इकट्ठा कर वैक्सीनेशन अभियान चलाया गया। जिससे कि ऑटो चालको का कोरोनावायरस से बचाव हो सके। साथ ही उनके ऑटो में सवार होने वाले यात्रियों की भी स्वास्थ्य सुरक्षित रह सके।
इस दौरान एसडीएम ने मीडिया को बताया कि वैक्सीनेशन अभियान को सुचारू रूप से चलाने के लिए वैक्सीन के स्टॉक में कमी देखी जा रही है। इस कमी को दूर करने के लिए जिला प्रशासन हर संभव प्रयासरत है। वहीं उन्होंने यह भी बताया कि इन दिनों जगह जगह पर बने हुए वैक्सीन सेंटर में हो रहे हंगामा को काबू करने के लिए पुलिस बल तैनात की गई है।