Dhanbad news:ए के राय का 86 वा जन्म दिवस के अवसर उनकी प्रतिमा का अनावरण तथा पुष्प माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई
1 min read
Dhanbad news:ए के राय का 86 वा जन्म दिवस के अवसर उनकी प्रतिमा का अनावरण तथा पुष्प माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई…..
NEWSTODAYJ_झरिया कॉ ए के राय का 86 वा जन्म दिवस के अवसर पर नुनुडीह स्थित कॉमरेड एके राय स्मृति भवन में उनकी प्रतिमा का अनावरण चंदनक्यारी विधायक अमर कुमार बाउरी, टुंडी विधायक मथुरा प्रसाद महतो, धनबाद के पूर्व महापौर चंद्रशेखर अग्रवाल, सिंदरी के पूर्व विधायक आनंद महतो, निरसा के पूर्व विधायक अरूप चटर्जी ने संयुक्त रूप से प्रतिमा का अनावरण किया तथा पुष्प माला अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई। जिसके बाद पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा बारी-बारी श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया। वही इस मौके पर स्वास्थ्य जांच शिविर भी लगाया गया जिसमें सेकड़ो लोगो ने अपनी स्वास्थ्य की जाँच कराई। वही 20 हजार गरीब लोगों के लिए भोजन की व्यवस्था की गई है। कोरोना वार्रियस के रूप में स्वास्थ्य कर्मी, सफाई कर्मी व पुलिसकर्मियों को सम्मानित किया गया तथा गरीब बच्चों को रबड़, पेंसिल, किताब आदि वितरण किया गया। इस मौके पर आफिसर्स एसोसिएशन के पूर्व महामंत्री भवानी बंदोपाध्याय व दिलीप कुमार के नेतृत्व में गर्जनो युवकों ने बीसीकेयु की सदस्यता ग्रहण की।
वही चंदनकियारी विधायक अमर बाउरी ने कहा कि राय दा एक सुलझे हुए राजनीतिज्ञ थे वह मजदूरों के हक की हमेशा आवाज को उठाते थे। उनका जीवन साधारण था तथा संघर्षमय रहा। उन्होंने मजदूरों की आवाज को बुलंद कर सफलता भी पाई है। आजकल के युवाओं को उनके मार्गदर्शन पर चलने की जरूरत है जिससे देश आगे बढ़ सकता है और समाज का कल्याण हो सकता है।
मथुरा प्रसाद महतो ने कहा कि राय साहब व्यक्ति नहीं एक विचार थे। राय साहब ने मजदूर व किसानों को शोषण मुक्त किया है। आज के युवा अपनी रास्ते से भटक चुके हैं अगर आज की युवा उन्हीं के बताए रास्ते पर चले तो उनका भला हो सकता है और समाज का कल्याण हो सकता है।
महापौर चन्द्रशेखर अग्रवाल ने कहा कि राय दा ने अपना जीवन समाज के कल्याण के लिए लगाया है। वह जब तक जिए गरीब मजदूरों के हक के लिए जिए। आज हम लोग किसी भी विचारधारा या किसी भी पार्टी से जुड़े हैं परंतु राय दास के विचारों को हम लोग नमन करते हैं उनके विचारों के कायल है।
अरूप चटर्जी ने कहा कामरेड एके राय चाहते तो अच्छी जिंदगी जी सकते थे जनता मजदूरों व जनमानस के बीच में अपना जीवन बिताया हम लोगों के बीच में उनकी शहादत हमेशा याद रहेगी उनकी नीति और सिद्धांत उनके दिखाए हुए रास्ते के तमाम चीजें हमारे भी जिंदा रहेंगी वहीं राय दास के सम्मान में किसी सरकारी संस्थान को उनका नाम देना चाहिए जिससे वह हमारे बीच जिंदा रह सकें।
मौके पर सबूर गोराई, बिरेन गोराई,अमर महतो, ललिता देवी, हरि प्रसाद पप्पू, आरएन घोष, संतोष पाण्डेय, सोनू गोराई, मंगल मुर्मू, कृष्ण भलभव पासवान, दिलीप रजक, मलेंद्र मुर्मू, मोहन रवानी, बुलेट कुम्हार, अशोक कुम्हार, बमबम पासवान, प्रहलाद धारी, साधन गोराई, मोती लाल दा, सुनीता कुमारी आदि मौजूद थे।