Dhanbad news:एस एन एम सी एच में नवजात बच्चे की हुई चोरी,घटना हुई सीसीटीवी में कैद
1 min read
NEWSTODAYJ_धनबाद के एस एन एम सी एच में नवजात बच्चे की हुई चोरी। चोरी की घटना को दो आरोपी महिलाओं ने दिया अंजाम। नवजात बच्चे की चोरी करते महिला हुई सीसीटीवी कैमरे में कैद। नवजात बच्चे की चोरी के बाद अस्पताल में मची खलबली
शिकायत के बाद पुलिस मामले की जांच में जुटी। बच्चे की चोरी के बाद नवजात की माँ और परिजनों का रो रो कर बुरा हुवा हाल।
यह भी पढ़े….Dhanbad news:ईद-ए-मिलाद-उन-नबी के उपलक्ष्य पर रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया
पीड़ित महिला का नाम गुड़िया देवी है। भूली की रहने वाली थी पीड़ित महिला। आज ही बच्चे के जन्म के लिए दिन में भर्ती हुई थी महिला।
पीड़ित महिला का नाम गुड़िया देवी है।
नवजात बच्चे की चोरी के बाद सुरक्षा पर भी उठे कई सवाल।