Dhanbad news:उपायुक्त कार्यालय में राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के द्वारा युवाओं के संबंध में उचित मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन
1 min read
धनबाद : राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के द्वारा पूरे भारतवर्ष में आज सभी राज्य के हर जिला के उपायुक्त के माध्यम से युवाओं के समर्थन में एक मांग पत्र सौंपा। राष्ट्रवादी कांग्रेस प्रभाकर ने बताया कि उपायुक्त महोदय से मैट्रिक और स्नातक छात्र का भविष्य को लेकर विभिन्न मांगों को ज्ञापन देकर अवगत कराया । जिसमें निम्न माँग है-केन्द्र और राज्य सरकार के द्वारा युवा आयोग का गठन करना। केन्द्र और राज्य सरकार के द्वारा युवाओं के लिए जल्द से जल्द रोजगार गारंटी उपलब्ध करवाना । केन्द्र और राज्य सरकार के द्वारा शिक्षित बेरोजगार युवाओं के लिए भत्ता का निर्धारण करना। केन्द्र और राज्य सरकार के द्वारा युवाओं के लिए मैट्रिक के बाद स्नातक तक निःशुल्क शिक्षा की व्यवस्था करना।
इन सभी मांगों को लेकर उपायुक्त के माध्यम से महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन देने में मुख्य रूप से राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष प्रभाकर प्रसाद राष्ट्रवादी युवा कांग्रेस के धनबाद जिला अध्यक्ष धनंजय सिंह वरीय नेता राजू वर्मा विश्वजीत सिंह अमर सिंह दिवाकर वर्मा उपस्थित थे।