Dhanbad news:उपायुक्त कार्यालय के समीप कचरे के ढेर में लगी आग:मौके पर दमकल पहुँच पाया आग पर काबू…
1 min read
Dhanbad news:उपायुक्त कार्यालय के समीप कचरे के ढेर में लगी आग:मौके पर दमकल पहुँच पाया आग पर काबू…
NEWSTODAYJ:धनबाद समाहरणालय के पीछे रखें कचडे के ढेर में शनिवार को अचानक आग लग गाई देखते ही देखते आस पास के लोगो को भीड़ जुट गई जिससे अफरा – तफरी मच गई पास लोगो ने तुरंत दमकल विभाग को फोन किया और दमकल की गाड़ी मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया. बताया जता है कि समय रहते दमकल विभाग के द्वारा आग पर काबू नहीं पाया जाता तो पास में उपायुक्त कार्यालय होने से बड़ा हादसा हो सकता था.
यह भी पढ़ें।