Dhanbad news:ईद मिलादुन्नबी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया,जुलूसे-ए- मोहम्मदी भी निकाली गई
1 min read
NEWSTODAYJ_धनबाद में ईद मिलादुन्नबी का पर्व धूमधाम के साथ मनाया गया। जुलूस पैगम्बर मोहम्मद साहब की याद में जुलूसे-ए- मोहम्मदी भी निकाली गई।
पर कोरोना व सरकार के गाइडलाइन को देखते हए हर शाल के तरह जुलूस व जलसे देखने को नही मिला
हर शाल धनबाद के श्रमिक चौक पर एक मंच व तोरनद्वार बनाया जाता था पर इस बार ऐसा कुछ भी नही किया गया है।
वासेपुर,नया बाजार,गुलज़ार बाग, आज़ाद नगर,सारे जगह से कुछ लोग सरकार के गाइड लाइन को मानते हुए घर से निकले और धनबाद स्टेशन मज़ार सरीफ पहुँचे और फातिया खानी कर कोरोना जैसे महामारी की खत्मा करने की दुआ की
वहीँ बच्चो में हर्सोउल्लास देखा गया जुलूस में मदरसे के बच्चे के हाथों में इस्लामिक झंडे लेकर मोहम्मद साहब के नाम के नारे लगाते दिखे
वहीँ धनबाद के हर चौक चौराहों पर जिला पुलिस के जवान तैनात रहे ताकि मोहम्मद साहब के पर्व में कोई किसी तरह के उपद्रव ना करे और पर्व शांति तरह से मनाए
वहीँ न्यूज़ टुडे झारखंड से बात करते हुए स्टेशन सबिलि मस्जिद के इमाम सकील अहमद ने बताया सरकार के गाइडलाइन को देखते हुए जुलूस नही निकला गया है
मोहम्मद साहब के इस पावन दिन पर लोगों को अच्छे और सच्चे रास्ते पर चलने की बाते कही