Dhanbad news:”इससे तो मर जाना अच्छा है”:वायरल वीडियो में युवक ने बयां की दर्द भरी दास्ताँ,क्या है मामला…
1 min read
NEWSTODAYJ_धनबाद: जिले में एक युवक के द्वारा बनाई गई वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है. वीडियो में युवक रोता हुआ नजर आ रहा है और सुसाइड करने की बात कर रहा है. साथ ही वह यह भी कह रहा है कि शव मिलने के बाद ही लोगों को शांति मिलेगी. 21 जनवरी के बाद से वीडियो बनाने वाला युवक लापता है. वीडियो में रो रहे युवक का नाम असलम अंसारी है जो टुंडी थाना क्षेत्र के रामपुर कोपली का रहने वाला है. युवक के परिजनों के द्वारा मामले की सूचना पुलिस को दी गई है. इधर वीडियो वायरल होने के बाद युवक की पत्नी के परिजनों ने थाना पहुंच कर थाना में शिकायत दर्ज करायी है.
पत्नी के पिता पर प्रताड़ना का आरोप
वीडियो में असलम ने अपनी पत्नी के पिता पर प्रताड़ना और मारपीट का आरोप लगाया है. उसने कहा कि वे अपनी पत्नी के साथ संबंध नहीं रखना चाहता है. लेकिन जबरदस्ती उसके साथ रहने पर मजबूर किया जा रहा है. असलम ने आरोप लगाया कि लड़की के पिता के द्वारा मुझे और मेरे परिवार वालों को बर्बाद करने की धमकी दी जा रही है. लड़की हमेशा कहती कि तुम्हारी पुलिस से पिटाई करायी जाएगी. कितना मार खाऊंगा मैं इससे तो मर जाना अच्छा है.
यह भी पढे….Dhanbad news:कोयला तस्करी की जांच करने आई पुलिस की हो गई पिटाई, क्या है पूरा मामला,पढ़े रिपोर्ट
असलम के भाई कुर्बान अंसारी का बयान
वीडियो असलम के घर वालों तक भी पहुंच गई है. असलम के बड़े भाई कुर्बान अंसारी से जब मामले को लेकर बात की गई तो उन्होंने कहा कि असलम को उसकी पत्नी हिना प्रवीण और पिता नसरुद्दीन अंसारी के द्वारा हमेशा प्रताड़ित किया जाता है.असलम द्वारा बनाई गई वीडियो मिली है. असलम जिले के सरायढेला स्थित बिग बाजार में काम कर रहा था. 21 जनवरी को वह घर से बिग बाजार ड्यूटी जाने की बात कहकर निकला था.लेकिन वापस नही लौटा. असलम अंसारी के लापता होने के बाद उसकी जानकारी लेने बिग बाजार भी गया. लेकिन वह वहां नही मिला.बिग बाजार में असलम अंसारी की बाइक खड़ी है.
पत्नी के पिता ने आरोपों से किया इंकार
वहीं मामले में हिना प्रवीण के पिता नसरुद्दीन अंसारी ने बताया कि असलम अंसारी और उसका परिवार अगल बगल में ही रहते हैं. असलम और हिना के बीच प्रेम प्रंसग चल रहा है. लेकिन छेंका होने के बाद असलम शादी से नही करने के डर 6 महीना घर से भागकर पूना चला गया था. गांव वाले के दबाव के बाद वापस लौटा और मुस्लिम रीति रिवाज के साथ असलम और हिना का निकाह हुआ. निकाह के बाद असलम और परिजन हिना को प्रताड़ित करने लगे. इसे लेकर 24 दिसम्बर 2021 को मुखिया और जिला परिषद व गांव के गणमान्य लोगों ने पंचायत भी बैठाई थी. जिसके बाद असलम हिना को अपने घर में ठीक से रखने के लिए राजी हुआ और अपने साथ ले गया. लेकिन फिर से असलम और उसके परिजन हिना के साथ मारपीट करने लगे. 22 जनवरी को हिना के द्वारा पूर्वी टुंडी थाना में एक शिकायत दर्ज कराई गई. शिकायत में कहा गया है कि पति असलम और उसके घर वाले देहज के लिए प्रताड़ित करते हैं. साथ ही षडयंत्र के तहत उसके घर वाले असलम को कहीं भगा दिए हैं.
टुंडी एसडीपीओ अरबिंद कुमार का बयान
इधर मामले को लेकर टुंडी एसडीपीओ अरबिंद कुमार ने कहा कि वीडियो वायरल होने के बाद असलम की पत्नी हिना के द्वारा दहेज के लिए प्रताड़ित करने की शिकायत की गई है. मामले की जांच पड़ताल की जा रही है जिसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी