Dhanbad news:इनर वील क्लब आफ धनबाद की ओर से निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन
1 min read
NEWSTODAYJ_Dhanbad:इनर वील क्लब आफ धनबाद के ओर आज धनबाद के पुलिस लाइन मे निशुल्क नेत्र जांच शिविर का आयोजन किया गया । आयोजन मे क्लब के महीलाओं ने बढचढ कर भाग लिया ।
यह भी पढ़े…..Dhanbad news:आउटसोर्सिंग प्रबंधक के साथ तू तू ,मैं मैं हुई धक्का मुक्की,स्थिति तनावपूर्ण, मौके पर पहुची पुलिस
नेत्रजांच शिविर मे लगभग दो सौ महीला और पुरुष पुलिस कर्मियों की जांच की साथ ही उन्हें दवाई भी दी गई । आयोजन मे इनर वील क्लब के अध्यक्ष ने बतलाया की हमारे पुलिस कर्मी दिन रात हमारी रक्षा मे लगे रहतें है और क्ई तरह के समस्याओं से उन्हे रुबरु होना पडता है ।
ऐसे मे उन्के शारेरिक जांच भी समय समय पर होना बहुत हीं जरुरी है ।इसी को लेकर हमरी संस्था के द्वारा एक छोटा प्रयास किया गया है ।जिसमे करीब दो सौ पुलिस के जवानो को निशुल्क नेत्रजांच करवाया गया है . और हमारी संस्था हमेशा इस तरह के आयोजन करते रहतीं हैं ।