Dhanbad news:इंसान के अंदर ही भगवान हैं और इसका उधारण धनबाद के कुछ निष्ठावान समूहों ने प्रस्तुत किया है…
1 min read
Dhanbad news:इंसान के अंदर ही भगवान हैं और इसका उधारण धनबाद के कुछ निष्ठावान समूहों ने प्रस्तुत किया है…
NEWSTODAYJ:धनबाद:जहाँ वैश्विक महामारी कोरोना ने सभी को भय एवं अक्रान्त मे जीने को बध्य कर दिया है वहीं इस भय के बीच धनबाद के कुछ अभय योधाओं ने अपने निस्वार्थ भाव एवं मानवता को सर्वोपरि रखते हुए अपना योगदान सकारात्मक सक्रियता एवं कल्याण के रूप मे प्रदान किए हैं| धनबाद वासी इनके निष्ठा एवं कर्तव्य प्रयणता के प्रति कृतज्ञ है।
यह भी पढ़े।
अप्रैल माह से ही आर्ट ऑफ लिविंग धनबाद चैप्टर के पहल से धनबाद की भिन्न भिन्न संस्था व्हाट्सएप में सेवा आरंभ की। जिसमे धनबाद में ऑक्सीजन , रेमदेसवीर इंजेक्शन, हॉस्पिटल की जानकारी, दवाई, भोजन का प्रबंध, डॉक्टर्स ऑन कॉल, ब्लड की सुविधा इत्यादि धनबाद, गिरिडीह, निरसा, बोकारो, मैथन, चास के साथ साथ रांची, जमशेदपुर, गया, पटना इत्यादि में प्रबंध करने की कोशिश में जुटे हुए है।
इनमे से कुछ संस्था है
1) आर्ट ऑफ लिविंग
2) ऑल नोबिलियंस एलम्नाइ असोसियेशन
3) मरवरी युवा मंच
4) धनबाद पब्लिक स्कूल एलम्नाइ असोसियेशन
5) आई आई टी (आई एस एम) धनबाद
6) आनंद मंगल सामाजिक सांस्थान
7) आई आई टी कनपुर
8) भारतीय जनता युवा मोर्चा
इनके प्रति प्रत्येक धनबाद वासी धन्यवाद और आभार प्रकट करते हैं |