Dhanbad news:आल नोबिलियन एलुमनी एसोसिएशन का तीसरे दिन भी चला वृक्षारोपण कार्यक्रम
1 min read
Dhanbad news:आल नोबिलियन एलुमनी एसोसिएशन का तीसरे दिन भी चला वृक्षारोपण कार्यक्रम
NEWSTODAYJ_Dhanbad news:आल नोबिलियन एलुमनी एसोसिएशन के तीसरा दिन का वृक्षारोपण कार्यक्रम (नीम और गुलमोहर) आज डी नोबिली चंद्रपुरा, कोराडीह, गोमोह में प्रातः काल से अपराह्न तक चला।
गो ग्रीन टू ब्रिथ क्लीन के तीसरे दिन के अपने वृक्षारोपण कार्यक्रम को ऑल नोबिलियन एलुमनी एसोसिएशन के सस्थापक सदस्य मयंक सिंह के साथ शंकर कुमार, दीपक शाह और सनी कटेसरिया ने डी नोबिली स्कूल चंद्रपुरा प्रधानाचार्य फादर पैनक्रास के अगुआई में गुमलोहर और नीम कैंपस में लगाया साथ ही साथ लक्की व हैप्पी प्लांट उपप्रधानचार्य सबेस्चियन होर्रो, विजय कच्छप और प्रधानाचार्य फादर पैंक्रास को सीटीपीएस के एलुमनी हनुमंत राऊ, शांतनु चौधरी और शिक्षक अलबर्ट दिनेश के साथ भेट किया।
प्रधानाचार्य तनुश्री बनर्जी व रोसी सहाय उपप्रधानाचार्य कोराडीह को डेकोरेटिव प्लांट विद्यालय के एलुमनी मनोज खेमका और रविनिता साहा के साथ भेंट किया गया।
अपराह्न में गोमो डी नोबिली के प्रधानाचार्य फादर जेम्स ने एलुमनी का स्वागत किया।
वही फादर सुशील बालमुचू वाणिज्य प्रमुख ने कार्यक्रम के लिए धन्यवाद व आभार प्रकट कीया।
सभी प्रधानाचार्य अलुम्नी सदस्य को शुभ कामनाएं देते हुए उनसे एसोसिएशन से साकर्तमाक कार्य की उपेक्षा की। उन्होंने उम्मीद जताई की समय के साथ एसोसिएशन मेंबर्स एलुमनी की निरंतर बढ़ोतरी हो और साथ ही अपने विद्यालय के वर्तमान छात्रों को मार्ग दर्शन दे और उनके उज्ज्वल भविष्य में सहयोग दे।
आज के कार्यक्रम में संस्थापक सदस्य मयंक सिंह के साथ एलुमनी के शंकर कुमार, सन्नी कटेसरिया, दीपक शाह इत्यादि शामिल थे।