Dhanbad news:आयशा मस्जिद के इमाम के हाथों किया गया झंडोतोलन,पार्षद प्रत्याशी ने कोरोना गाइडलाइन पालन करने की अपील…
1 min read
NEWSTODAYJ-धनबाद:स्वतंत्रता दिवस,के मौके पर आयशा मस्जिद के इमाम सहाब के हाथों किया गया झंडोतोलन इस मौके पर वार्ड 19 के कई गणमान्य लोग पहुँचे राष्ट्र ध्वज लहराने के बाद राष्ट्र गीत गाया,
पार्षद प्रत्यासी शमीम अख्तर के नेतृत्व कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए झंडोतोलन किया गया।
वहीँ मीडिया से बात करते हए पार्षद प्रत्यासी शमीम अख्तर ने बताया के कोरोना के तीसरी लहर आने वाला है सरकार द्वारा दी गई गाइडलाइन का पालन सभी लोग करे।
बिना मास्क के घर से बाहर ना निकले भीड़ भाड़ वाले जगह से बचे
वहीँ मौके पर मुस्ताक खान, रसीद महाजन,अस्लम खान, ईमाम मुबारक हुसैन, जहांगीर खान, तम्मना,पप्पू,ताजुदीन, नजिर खान,मशीर खान, समीर खान,समी अहमद,नसरुल हसन,नसीम रिजवान आलम,नान्हू,औरंजेब खान,अफजल अंसारी,सबलू खान, आलम,मोजमिल गद्दी,भोला गद्दी,बबलू,बिकी,अवम अन्य लोग मौजूद थे