Dhanbad news:आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर नया बाजार कवाड़ी पट्टी में मुस्लिम भाइयों ने किया झंडोतोलन गाया राष्ट्र गीत….
1 min read
Dhanbad news:आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर नया बाजार कवाड़ी पट्टी में मुस्लिम भाइयों ने किया झंडोतोलन गाया राष्ट्र गीत…
NEWSTODAYJ_धनबाद:आजादी की 75वीं वर्षगांठ पर आज नया बाजार के कवाड़ी पट्टी में बड़े ही हर्सो उल्लास के साथ झंडोतोलन का आयोजन किया गया इस मौके पर मुस्लिम समाज के सभी लोगो ने चढ़ बढ़ कर हिस्सा लिया।
पार्षद प्रत्यासी सोहेल उर्फ रजलू के नेतृत्व झंडोतोलन का कार्यक्रम किया गया झंडोतोलन के बाद सभी ने एक स्वर में जना गना मना अधिनायक जय हो भारत भाग्य विधाता के राष्ट्र गीत गाए मिठाईया बाटे गए,
यह भी पढ़े…..Dhanbad news:झामुमो कार्यालय प्रांगण में किया गया झंडोत्तोलन, युवा जिला उपाध्यक्ष समेत कई नेता रहे मौजूद
वहीँ इस मौके पर पार्षद प्रत्यासी सोहेल ने कोरोना के तीसरी लहर से बचने को लेकर लोगो से अपील किए कहा तीसरी लहर आने वाला है,लोग ऐतिहात बरते व मास्क का प्रयोग करे,खास कर छोटे बच्चो का ख्याल रखे भीड़ भाड़ वाले जगह से बचे बिना काम घर से बाहर बिल्कुल ना निकले।