Dhanbad news:आईएसएम में आ रहे हैं प्लेसमेंट के ऑफर, छात्रों को मिल रहे हैं लाखों के पैकेज
1 min read
संस्थान के 84 छात्रों को अब तक प्री प्लेसमेंट ऑफर मिल चुका है.
NEWSTODAYJ_धनबाद: पूरे देश में इस समय इंजीनियरिंग और मैनेजमेंट के संस्थानों में प्लेसमेंट का दौर चल रहा है. जिससे छात्र काफी उत्साहित हैं. देश के जाने माने संस्थान आईआईटी-आईएसएम के छात्रों ने भी बाजी मारी है. यहां पर 3 छात्रों को 54.47 लाख का पैकेज दिया गया है.
यह भी पढ़े…..Dhanbad news:छात्र-छात्राओं पर लाठीचार्ज मामले में की जा रही जांच
छात्रों को मिला प्री प्लेसमेंट ऑफर
देश के जाने-माने शिक्षण संस्थान आईआईटी-आईएसएम के छात्रों को हमेशा ही अच्छे प्लेसमेंट ऑफर मिलते रहे हैं. 2021-22 की शुरुआत भी बेहतर हुई है. संस्थान के 84 छात्रों को अब तक प्री प्लेसमेंट ऑफर मिल चुका है. जबकि संस्थान में प्लेसमेंट सीजन की शुरुआत दिसंबर में होती है. माइक्रोसॉफ्ट ने अब तक 12 छात्रों को 45.03 लाखों रुपये का, सैमसंग रिसर्च इंस्टिट्यूट बेंगलुरु यानी कि (एसआरआईबी) ने 5 छात्रों को 27.4 लाख का वहीं गोल्डमैन साक्स ने 9 छात्रों