Dhanbad news:अवैध संबंध में हुई हत्या के साजिशकर्ता पुलिस गिरफ्त में पुलिस ने किया खुलासा…
1 min read
Dhanbad news:अवैध संबंध में हुई हत्या के साजिशकर्ता पुलिस गिरफ्त में पुलिस ने किया खुलासा…
NEWSTODAYJ:निरसा एसडीपीओ विजय कुशवाहा ने निरसा थाना में प्रेसवार्ता कर दो दिन पूर्व हुए अदल सिंह हत्याकांड का खुलासा किया।एसडीपीओ निरसा विजय कुशवाहा ने बताया कि मृतक अदल सिंह होलिका दहन के दिन से लापता था ।अचानक 31 मार्च को गाँव के पास पत्थर खदान में एक गुफा में मानव शरीर के गंध के बाद मृतक का पता चला। पुलिस ने त्वरीत अनुसंधान के क्रम में हत्या में शामिल गर्दिश मुंडा को गिरफ्तार किया ।मुंडा ने पूछताछ के क्रम में बताया कि मृतक का मेरी पत्नी के साथ अवैध संबंध थे।इसी कारण हमने इसकी हत्या की योजना बनाई।इस कार्य मे मेरे भाई किशन मुंडा व बबलू सेवइयां ने मेरा साथ दिया हमलोगों ने पहिले गाँव के बाहर शराब का सेवन किया बाद में अदला की गला दबाकर हत्या कर पत्थर खदान में एक गुफा में छुपा दिया।पुलिस ने हत्यास्थल से एक टॉर्च, खून व खून और कीचड़ से सने कपड़े के साथ आधार कार्ड जब्त किया है।पुलिस घटना के बाद से बाकी बचे दो अपराधियों के गिरफ्तारी में जगह जगह में छापेमारी में जुट गई है और गिरफ्तार अभियुक्त गर्दिश मुंडा को न्यायिक हिरासत में लेकर धनबाद जेल भेज दिया।