Dhanbad news:अवैध बालू ढुलाई को लेकर खनन विभाग की छापेमारी,बगैर माइनिंग चालान वाले बालू लोड वाहन जब्त
1 min read
NEWSTODAYJ_धनबाद:शहर में खनन विभाग के द्वारा शुक्रवार को अवैध बालू ढुलाई को लेकर छापेमारी अभियान चलाया गया। जिसमे हीरापुर, गोल बिल्डिंग स्थानो से गुजरने वाले बालू लोड ट्रेक्टर, पिकअप वैन, हाइवा वाहनों को खनन निरीक्षक सुनील कुमार के द्वारा पकड़ा गया।
बगैर माइनिंग चालान वाले बालू लोड वाहनों को जब्त कर सम्बंधित थाना को सुपुर्द किया गया।जब्त किए गए वाहन मालिकों के खिलाफ आगे की कार्रवाई की जा रही है।
छापेमारी के दौरान बालू लोड कर आए वाहन ड्राइवर, मालिक परेशान नजर आए। वाहन ड्राइवर व मालिकों का कहना है कि वे लोग टुंडी के बराकर नदी की बालू लोड कर प्रतिदिन शहर आते है।उनका जीविकोपार्जन का एक मात्र साधन सिर्फ बालू है।
यह भी पढ़े…Dhanbad news:दुष्कर्म मामले में आरोपित बादल गौतम बाइज्जत बरी
राज्य सरकार और जिला प्रशासन को माइनिंग चालान उन लोगों को उपलब्ध कराने का काम करे। माइनिंग चालान नही उपलब्ध कराए जाने के कारण शहर में वाहन लेकर पहुंचने पर पुलिस तंग करती है।
उनलोगों से माइनिंग चालान का 1200 रुपया लिया जाता है।जबकि चालान पर 425 रुपया अंकित रहता है। इसके बावजूद शहर पहुचने पर पुलिस तंग करती है। यहां भी पुलिस को पैसे देने पड़ते है।
वहीं छापेमारी कर रहे खनन निरीक्षक सुनील कुमार ने कहा कि सूचना मिल रही थी कि शहर में अवैध बालू लोड कर वाहन पहुच रहे है। धनबाद पुलिस की मदद से छापेमारी की गयी है। अवैध बालू लदा 6 ट्रेक्टर तथा 1 हाइवा को उचित कागजात के अभाव में जब्त किया गया है।