Dhanbad news:अवैध अंग्रेजी शराब के कारोबार का हुआ भंडाफोड़,नकली रेपर और स्प्रिट भारी मात्रा में हुआ बरामद
1 min read
NEWSTODAYJ_Jharia:सरकारी शौचालय में अवैध तरीके से अवैध अंग्रेजी शराब का हो रहा था कारोबार, शौचालय और कचड़ा गोदाम में नकली रेपर और स्प्रिट भारी मात्रा में हुआ बरामद
झरिया थाना पुलिस को शुक्रवार 14 जनवरी की देर शाम गुप्त सूचना मिली की राज ग्राउंड स्थित बाजार समिति में एक गोदाम में पीडीएस का अवैध चावल रखा हुआ है. सूचना पर जब पुलिस ने छापेमारी की तो सभी के होश उड़ गए एक कमरे में पीडीएस का चावल रखा मिला. तो सामने के दो कमरे में बड़े पैमाने पर अंग्रेजी शराब और महुआ शराब मिला. पुलिस एक कमरे से पीडीएस का 10 बोरा चावल जप्त की. वंही अवैध अंग्रेजी शराब भारी मात्रा में बरामद किया है
साथ ही बगल के कमरे में देसी पाउच शराब भी बड़े पैमाने पर देखा गया. साथ ही शराब की बोतलें और डब्बा भी देखा गया है जिसे पुलिस जप्त करने की कार्रवाई कर रही है
यह भी पढ़े…Dhanbad news:प्रधानमंत्री आवास योजना मिलने पर दो भाई भिड़े आपस मे,मामला पहुचा एस एस पी कार्यालय
. बताया जाता है के पुलिस को 100 नंबर पर गुप्त सूचना मिली थी जिसके बाद कार्रवाई की गई है शराब किसकी है ये पुलिस पता लगा रही है