Dhanbad news:अलकडीहा ओपी प्रभारी का पैसा लेते हुए वीडियो हुआ वायरल, रवींद्र शर्मा ने कहा आरोप गलत
1 min read
Dhanbad news:अलकडीहा ओपी प्रभारी का पैसा लेते हुए वीडियो हुआ वायरल, रवींद्र शर्मा ने कहा आरोप गलत
>>>ओपी के प्रभारी रह चुके ललन प्रसाद का भी वीडियो हुआ था वायरल, सीएम हेमंत ने दिए थे जांच के आदेश
NEWSTODAYJ_Dhanbad news_इस वीडियो में कुर्सीधारी को आप पैसे लेते हुए देख सकते हैं. पीछे जो बोर्ड लगा हुआ है, उसके मुताबिक श्रीमान जी अलकडीहा के ओपी प्रभारी रवींद्र कुमार शर्मा हैं. यह वीडियो रविवार की देर शाम वायरल हुआ है. वायरल वीडियो में एक व्यक्ति द्वारा अलकडीहा ओपी प्रभारी को कुछ रुपए दिए जा रहे हैं। जिसे लेकर क्षेत्र में तरह-तरह की चर्चाएं हो रही हैं। हालांकि, रुपये देने वाला व्यक्ति कौन है, किस मामले में ओपी प्रभारी को रुपये दे रहे हैं व कितना रुपया दे रहे हैं इस बात की पुष्टि नहीं हो पाई है। न्यूज़ टुडे झारखंड वायरल हो रहे वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है। हालांकि, चर्चा यह भी है कि सिंदरी निवासी कोयला चोरों के सिंडिकेट से जुड़े किसी विनोद से वह तीन हजार रुपया ले रहे हैं, जिसका वीडियो वायरल हुआ है.
यह भी पढ़ें…Dhanbad news:डीएसपी ने भारी मात्रा में पीडीएस का चावल किया जप्त,पीडीएस की काला बाजारी चरम सीमा पर
बताया जाता है ओपी प्रभारी ने रविवार को दोपहर पहाडीगोडा से कोयला चोरी कर ले जाने के दौरान दो मोटरसाइकिल के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया था, जिन्हें थाना लाया गया. इसके बाद उन दोनों को छुड़ाने के लिए सिंडिकेट के लोग थाना पहुंचे. ओपी प्रभारी से सौदा तय करने लगे, लेकिन ओपी प्रभारी ने छोड़ने से इंकार कर दिया. जब सौदा तय नहीं हुआ तो सिंडिकेट के लोगों ने पूर्व का घूस लेते हुए वीडियो वायरल कर दिया है।
इधर, इस वीडियो वायरल मामले में अलकडीहा ओपी प्रभारी रवींद्र कुमार शर्मा ने कहा कि वीडियो वायरल हो रहा है, तो हम क्या कर सकते हैं. हमें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. आरोप गलत है.
ज्ञात हो कि इससे पूर्व भी अलकडीहा ओपी प्रभारी ललन प्रसाद के द्वारा रुपए लेने का वीडियो वायरल होने के बाद वो लाइन क्लोज किए गए थे। उनका वीडियो वायरल होने के बाद वीडियो को सीएम हेमंत सोरेन व धनबाद वरीय अधिकारियों के ट्विटर पर ट्वीट किया गया था। जिसके बाद सीएम हेमंत सोरेन ने मामले का संज्ञान लेते हुए तत्काल कार्यवाही के आदेश दिए थे।
इधर, इस वीडियो वायरल मामले में अलकडीहा ओपी प्रभारी रवींद्र कुमार शर्मा ने कहा कि वीडियो वायरल हो रहा है, तो हम क्या कर सकते हैं. हमें इसके बारे में कोई जानकारी नहीं है. आरोप गलत है.