Dhanbad news:अमिताभ के फैन ने प्रेमचंद नगर में अमिताभ बच्चन का जन्मदिन धूमधाम से मनाया
1 min read
NEWSTODAYJ_धनबाद: जिले के प्रेमचंद नगर में सोमवार की शाम अमिताभ बच्चन की 79वी जन्मदिन मनाई गई।
प्रेमचंद नगर निवासी सुनील हाड़ी जोकि 10-12 वर्षों से मुंबई में रहते हैं और प्रत्येक वर्ष अमिताभ बच्चन की जन्मदिन पर उनको शुभकामना देते हैं लेकिन इस वर्ष लॉकडाउन के कारण वह धनबाद आ गए थे और इस साल धनबाद में ही प्रेमचंद नगर में अमिताभ बच्चन का जन्मदिन मनाया , यह महज संयोग ही है कि सुनील के बेटी परी का जन्मदिन भी 11 अक्टूबर को ही है. इस तरह पर अमिताभ बच्चन एवं परी का जन्मदिन एक ही साथ मनाया गया।
अमिताभ जी के जन्मदिन पर उनके फैन राजेश सोमेश दास ने प्रेमचंद नगर में खोरठा वीडियो एल्बम “दिल के इच्छा ” व ,”ताड़ी वाली गोरी ” दो वीडियो सॉन्ग को रिलीज किया गया जिसमें निर्देशन राजेश दास एवं स्वर उमेश दास ने दिया है।