
NEWSTODAYJ_झरिया:लोटरी के चक्कर में कई परिवार अपनी जामा पूंजी गवा रहे है धनबाद जिले में अबैध लोटरी का कारोबार करोड़ो में बताया जा रहा है।
बात करे धनबाद झरिया गोबिंदपुर बरवाअड्डा निरसा कतरास सभी जगह अबैध लोटरी का कारोबार फल फूल रहा है
वही झरिया में इस अबैध धंधे का मुख्य सरगना समीर अहमद गणेश साव अमर सिंह अनिल वर्मा बताया जा रहा है जो झरिया के विभिन्न क्षेत्रों में अवैध लॉटरी का जिम्मा सम्भला रखा है
वहीँ जोडापोखर फुलबंगला भागा भौरा सिंदरी शहरपुरा अकडीहा बलियापुर सुदामडीह पाथरर्डीह जैसे जगहों पर खुलेआम अबैध लोटरी बेचा जा रहा है
वही सूत्रों की माने तो प्रतिबंधित लॉटरी पर स्थानीय प्रशासन की मिली भगत से कारोबार पूरी तरह फल-फूल रहा है
यह भी पढ़े….Dhanbad news:देशव्यापी विरोध दिवस, अल्पसंख्यकओं पर बढ़ते हमले के खिलाफ जलूस निकाला गया
जिसमे गरीब मजदूर रिक्शा चालक अमीर बनने के लालच में इसके चंगुल में फंसकर अपनी गाढ़ी कमाई को गवा रहे हैं
हर चौक चौराहे पर व्यापार बड़े पैमाने पर किया जा रहा है इस संबंध में बताया जाता है कि झरिया थाना में अवैध लॉटरी के धंधे में 2021 अंकित कांड मैं समीर जेल भी जा चुका है
धनबाद में चल रहे अबैध लोटरी के कारोबार पर धनबाद डीएसपी मुख्यालय 1अमर कुमार पांडेय ने बताया अबैध लोटरी कारोबार के खिलाफ करवाई की जा रही है जिसके लिए एक टीम भी लगाया गया है जो सुचना मिलने पर करवाई की जाती है साथ ही डीएसपी ने यह भी बताया की पूर्व के अपराधी के साथ साथ कुछ नए नमो को चिन्हित किया जा रहा है जिसपर कड़ी नजर है और पकड़े जाने पर कार्यवाही की जाएगी