Dhanbad news:अपराधियो ने श्रमिकों को बंधक बनाकर जमकर उत्पात मचाया, 175 मीटर केबल काट कर ले भागे
1 min read
NEWSTODAYJ_बाघमारा के रामकनाली ओपी अंतर्गत बीसीसीएल एरिया-04 के केशलपुर कोलियरी के खदान 02 नम्बर सीम में देर रात अपराधियों ने जमकर उत्पात मचाया।
लगभग 30 की संख्या में आये अपराधियो ने खदान परिसर में दाखिल होकर पहले तो धारदार हथियार के बल पर और बम चलाने की धमकी देते हुए खदान पर मौजूद कर्मियों को बंधक बना लिया और फिर खदान के भूमिगत क्षेत्र से लगभग 175 मीटर केबल काट कर ले भागे।
यह भी पढ़े….Dhanbad news:सीएससी संचालक पर लूट के मकसद से आए अपराधियों ने चलाई गोली,घटना के बाद अपराधी फरार
फ़िलहाल प्रबंधन ने स्थानीय पुलिस को सूचना दी है।इस घटना से आसपास के श्रमिक कॉलोनियों में जलापूर्ति पर प्रभाव होनेवाला है साथ ही आंकड़े आने पर यह भी पता चलेगा कि कंपनी को कितना नुकसान हुआ है।वहीं घटना से स्थानीय कर्मियों में दहशत का माहौल है।