Dhanbad news:अपराधियों के हौसले बुलंद दिनदहाड़े भाजपा नेता के घर में की चोरी….
1 min read
NEWSTODAYJ_कोयलांचल में अपराधियों के हौंसले बुलंद हैं. नतीजतन बेखौफ बदमाश दिनदहाड़े वारदातों को अंजाम दे रहे हैं. गुरुवार को फिर बदमाशों ने लूट की वारदात को अंजाम देकर पुलिस को चुनौती दी.
अब एक भाजपा नेता अपराधियों का शिकार बने. वारदात धनबाद जिले के मुनीडीह ओपी क्षेत्र की है. जहां बाइक से अपराधी दिनदहाड़े भाजपा नेता के घर में घुस गए. यहां अपराधियों ने भाजपा नेता की मां का गला दबाया और सोने की चेन छीनकर फरार हो गए. बाद में पुलिस को शिकायत दी गई.
यह भी पढ़ें:Dhanbad news:जज मौत मामले में सीबीआई ने दोनों आरोपियों को 10 दिन के लिए रिमांड पर लिया
गौरतलब है कि ओपी क्षेत्र से लगभग 100 मीटर की दूरी पर एक घर में गुरुवार को बाइक सवार अपराधी घुस गए. यहां 60 वर्षीय वृद्ध महिला घर में अकेली थी. इस पर अपराधी महिला का गला दबाने लगे और उसकी सोने की चेन छीन ली
इस दौरान महिला ने शोर मचाया तो महिला के बेटे और भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य मनोज सिंह घटनास्थल पर पहुंचे. उनकी अपराधियों से भिड़ंत भी हुई लेकिन वे अपराधियों को काबू करने में नाकाम रहे. दोनों अपराधी दोनों बाइक से वहां से भागने में सफल रहे.
वारदात के बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी. घटना के बाद सूचना पर स्थानीय पुलिस पहुंची. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी है