Dhanbad news:अपने बेटे को बचाने के लिए दर-दर भटक रही है बच्चे की माँ,मदद की लगा रही गुहार
1 min read
NEWSTODAYJ_धनबाद : अपने नन्हे बालक को बचाने के लिए दर-दर भटक रही है बच्चे की माँ
दर्सल धनबाद के केंदुआडीह के गोंदुडिह की रहने वाली महिला मालती देवी अपने 11 वर्षीय बेटे शनि कुमार की जिंदगी को बचाने के लिए दर-दर भटक रही है शनि का दोनों किडनी फेल है। और अब उसकी स्थिति गम्भीर होती जा रही हैं। शनि के पिता दिहाड़ी मजदूरी करते है उनके पास इतना पैसा नहीं है कि अपने बेटे का इलाज करवा सकें। बेटे के इलाज में 20-30 लाख का खर्च हैं जो की भेलोर में होगा।
यह भी पढ़े…Dhanbad news:बीसीसीएल कर्मी विधवा महिला से लगभग 4 लाख की जालसाजी,बैंक व प्रशासन से इंसाफ की गुहार
शनि की मां मालती देवी धनबाद में जिला प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के पास गई और मदद कि गुहार लगाई है साथ ही धनबाद विधायक राज सिन्हा के पास मदद की गुहार लेकर गई। बच्चे की मां मालती देवी ने बताई कि इससे पहले पूर्व विधायक मन्नान मलिक से मदद मिली थी तब बच्चे के इलाज के लिए भेेलोर ले गए थे उस समय तो इलाज हुआ लेकिन अब एक बार फिर बच्चे की हालत बिगड़ने लगी है जिसे लेकर डॉक्टर ने किडनी ट्रांसप्लांट करने को कहा है जो भेलोर में होगा लेकिन 25 से 30 लाख रुपया खर्च आएगा और इतने पैसे हमारे पास नहीं है फिलहाल धनबाद में ही इलाज चल रहा है। लेकिन डॉक्टर ने रिम्स में जल्द एडमिट करने की सलाह दी है।
कहा कि इसे लेकर जिला प्रशासन से सहयोग करने के अपील लिए हैै। साथ-साथ जनप्रतिनिधि और जो सक्षम लोग हैं उनसे भी सहयोग की उम्मीद है ताकि आर्थिक मदद मिल सके जिससे कि हम बच्चे का इलाज करवा सके ।