Dhanbad news:अधिग्रहित जमीन पर कब्जा करने गए प्रशासनिक अधिकारियों का ग्रामीण रैयतो ने किया विरोध,अधिकारी लौटे
1 min read
झरिया टाउनशिप के बैलगाड़िया में अस्पताल निर्माण के लिए जमीन कब्जा करने गए अधिकारियों का रैयतों ने किया विरोध, वापस लौटे अधिकारी
NEWSTODAYJ_झरिया: बलियापुर प्रखंड बेलगड़ीया में अधिग्रहित जमीन पर कब्जा करने गए प्रशासनिक अधिकारियों को ग्रामीण रैयतो ने रोक दिया और जमीन कब्जा करने का विरोध किया जिससे कुछ देर के लिए माहौल तनावपूर्ण हो गया। बिरोध को देखते हुए कब्जा करने आए जरेडा, बीसीसीएल और प्रशासन के अधिकारियों को वापस जाना पड़ा। बता दें कि बेलगड़िया स्थित झरिया टाउनशिप के लिए जरेडा की ओर से अस्पताल के निर्माण को लेकर जमीन चिन्हित किया गया था और कार्य प्रारंभ करना था।
वही बेलगड़िया के स्थानीय रैयतों का कहना है कि 37 साल पूर्व भू राजस्व विभाग के द्वारा जमीन अधिग्रहित किया गया था जिसमें नियोजन और मुआवजे की बात कही गई थी और अंडर प्रोटेस्ट पेमेंट उठाया गया था। कहा की बिना कोई बात किए ही जमीन पर कब्जा करने के लिए अधिकारी पंहुच गए जब तक नियोजन और मुआवजा नहीं मिलेगा जमीन पर कब्जा नहीं करने देंगे।
जिस तरह से अधिकारी जमीन पर कब्जा करने चले आए यह सरासर गलत और प्रशासनिक तानाशाही है। इस दौरान रैयत अतुल प्रसाद सिंह ने कहा कि 2 दिन पूर्व ही धनबाद उपायुक्त से बात हुई थी उसके बाद भी जरेडा, बीसीसीएल, जिला प्रशासन के अधिकारी पुलिस के साथ जमीन कब्जा चले करने चले आए ।
वही जमीन पर कब्जा करने आए जरेडा के अधिकारी ने कहा कि यह अधिग्रहित जमीन है यहा बेलगड़ीया टाउनशिप के अंतर्गत अस्पताल का निर्माण करना था इसी को लेकर कार्य शुरू करने के लिए हम लोग आए थे। लेकिन अपनी जमीन बता कर ग्रामीण विरोध कर रहे हैं।