
NEWSTODAYJ_धनबाद: मुनीडीह ओपी क्षेत्र के चर्चित अंजुम आरा हत्याकांड मामले में पुलिस ने मृतका के शौहर समेत 5 लोगों को पश्चिम बंगाल के आसनसोल से गिरफ्तार कर लिया है शुक्रवार को पांचो का मेडिकल चेकअप कराया गया सीजीएम के समक्ष पेशी के बाद उन्हें जेल भेज दिया जाएगा । इससे पूर्व दो आरोपी मृतका की सास और उसके शौहर के मामा को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है।
बता दें कि लग्जरी कार और 5 लाख रुपये दहेज नही मिल पाने के कारण उसे गैर मर्द से सम्बन्ध बनाने का दबाव ससुराल वालों के तरफ से दिया जा रहा था।बाद में प्रताड़ित करके मार दिया गया था। मामले में कुल 11 लोगों को आरोपी बनाते हुए मामला दर्ज कराया गया था और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पिछले दिनों ग्रामीण एसपी कार्यालय का घेराव भी किया गया था।
वही धनबाद एसएसपी संजीव कुमार ने जांच की जिम्मेवारी एसआईटी का गठन करते हुए एएससपी विधि व्यवस्था मनोज स्वर्गियारी को दिया था। अब तक 7 लोगों की गिरफ्तारी हो जाने के बाद पुलिस ने राहत की सांस ली है । जबकि झामुमो के वरिष्ठ नेता मन्नू आलम ने इसके लिए धनबाद पुलिस को साधुवाद दिया है