
NEWSTODAYJ_तोपचांची:- तोपचांची प्रखंड सह अंचल कार्यालय के समीप युवा एकता मंच के बैनर तले एक दिवसीय सत्याग्रह नुडी सूत्री धरना दिया गया। इस धरना का नेतृत्व युवा एकता मंच अध्यक्ष सह आजसू किसान प्रकोष्ठ के जिला सचिव सदानंद महतो ने किया। सर्वप्रथम एक जुलूस निकाला गया। जो बीएसएनल कार्यालय से तोपचांची प्रखंड मुख्यालय के मुख्य द्वार तक पहुंचा। इस धरना का अध्यक्षता रमेश कुमार जयसवाल ने किया तथा धन्यवाद ज्ञापन सरयू प्रसाद महतो ने किया। इस धरना के माध्यम से 15 सूत्री मांग पत्र प्रखंड मुख्यालय को सौंपा गया।
यह भी पढ़े….Dhanbad news:पुलिस को बाइक चोरी के मामले में मिली बड़ी सफलता ,13 बाइक के साथ 17 अपराधी गिरफ्तार
इस धरना को युवा एकता मंच सह आजसू किसान प्रकोष्ठ के जिला सचिव श्री सदानंद महतो ने कहा कि बिजली विभाग तांतरी फीटर जल्द चालू करें,टुंडी के तर्ज पर तोपचांची में भी सरकारी पॉलिटेक्निक कॉलेज खोलें ,तोपचांची प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र को साहूबहियार के समुदाय भवन में शिफ्ट करना जनता के साथ धोखा है। दुमदुमी से रेंजर कार्यालय राजगंज ले जाना नुडी सूत्री है, तोपचांची में ओवरब्रिज बनाकर तोपचांची बाजार को समाप्त करना है ,रेलवे द्वारा जमीन अधिग्रहण करने पर घुनघुसा को रामाकुंडा खरियो से अधिक मुआवजा देना, गुलाबी चक्रवर्ती साइक्लोन के दौरान
चैता पंचायत में लगभग 10 मकान गिर गए,मुआवजा जल्द भुगतान किया जाए। खरिया पंचायत में तालाबों का जनोधार किया जाए -रानी तालाब एवं बड़का तालाब का, झील से प्रभावित किसानों का मुआवजा जल्द दिया जाए तथा झामाडा के अनुकंपा के आश्रितों को नियोजन सरकार जल्द दें। घुनघुसा का ग्रामीण पैक्स खेसमी में ना चला कर घुनघुसा किया जाए आदि प्रमुख मांगे थे।