Dhanbad Crime : 15 अगस्त को राशन दुकान में हुई चोरी की खुलासा , तीन आरोपी गिरफ्तार , चोरी की गई समान भी बरामद…
1 min read
Dhanbad Crime : 15 अगस्त को राशन दुकान में हुई चोरी की खुलासा , तीन आरोपी गिरफ्तार , चोरी की गई समान भी बरामद…
- गुरूवार को निरसा एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा ने कुमारधुबी ओपी में प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी देते हुए।
- तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है और चोरी किये गए फ्रीज, टीवी, मोबाइल सहित अन्य सामान भी बरामद कर लिया गया है।
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले में 15 अगस्त की रात कुमारधुबी ओपी अंतर्गत शिवलीबाड़ी संजयनगर में शोभा देवी के राशन दुकान में हुई चोरी के मामले का उद्भेदन पुलिस ने कर लिया है। गुरूवार को निरसा एसडीपीओ विजय कुमार कुशवाहा ने कुमारधुबी ओपी में प्रेस वार्ता आयोजित कर जानकारी देते हुए।
बताया कि चोरी किये गए मोबाइल लोकेशन के आधार पर मामले का खुलासा किया गया है। तीन युवकों को गिरफ्तार कर लिया गया है और चोरी किये गए फ्रीज, टीवी, मोबाइल सहित अन्य सामान भी बरामद कर लिया गया है। पूछताछ मर उन्होंने चोरी में पाँच लोगों की संलिप्तता की बात कही है।
सामान की बरामदगी उसी मुहल्ला में शिवलीबाड़ी उत्तर पंचायत के वार्ड तीन के सदस्य अनुप मोदी के घर से बरामद किया गया है ।अनुप मोदी,बाबन बाउरी व सौरव विश्वकर्मा को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार दोनों की निशानदेही पर पुलिस पंचेत सहित अन्य क्षेत्रों में छापेमारी की। इधर श्री कुशवाहा ने बताया कि प्राथमिकी दर्ज करने के दौरान शोभा देवी द्वारा मोबाइल चोरी होने की बात नहीं बताई गई थी।
लेकिन जब मोबाइल नहीं मिला तो उन्होंने पुलिस को मोबाइल भी गायब होने की बात कही। चोर द्वारा मोबाइल चालू रखने के कारण उसका लोकेशन पंचेत ओपी क्षेत्र के पतलाबाड़ी में मिला। बुधवार को पुलिस पतलाबाड़ी पहुँच जांच पड़ताल किया तो अशोक साव के घर में भाड़ेदार के रूप में रह रहे मोहित विश्वकर्मा के पास मोबाइल मिला । उसे हिरासत में ले कड़ाई से पूछताछ करने पर उसने चोरी में अपनी संलिप्तता स्वीकार करते हुए पुलिस को सारी बातों की जानकारी दी ।
सौरव को साथ लेकर पुलिस वार्ड सदस्य अनुप मोदी के घर छापेमारी किया तो वहां से फ्रीज, टीवी सहित अन्य सामान बरामद हो गया अनूप भी पकड़ा गया। वहीं श्री कुशवाह ने कहा कि बाकी के दो आरोपी भी जल्द ही पुलिस के हिरासत में होंगे।