Dhanbad corona updated : 4255 की हुई आरएटी किट से जांच, 144 मिले कोरोना पॉजिटिव…
1 min read
Dhanbad corona updated : 4255 की हुई आरएटी किट से जांच, 144 मिले कोरोना पॉजिटिव…
- रविवार को 144 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाये गए।
- एसीसी, टाटा स्टील सहित 25 स्थान पर 4255 लोगों की जांच की गई।
NEWSTODAYJ : धनबाद जिला प्रशासन द्वारा आयोजित आरएटी किट टेस्टिंग अभियान में रविवार को 144 लोग कोरोनावायरस से संक्रमित पाये गए.अभियान के तहत डीवीसी, सीआईएसएफ के आठ कैंप, कोयला भवन, सीआरपीएफ, एसीसी, टाटा स्टील सहित 25 स्थान पर 4255 लोगों की जांच की गई। जिसमें 144 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई।
जांच के क्रम में सीआईएसएफ के भीमकनाली में तीन, आकाश किनारी तीन, मुनिडीह 2, कोयला नगर 4, कोयला भवन 2, सीआरपीएफ के तोपचांची कैंप में 3, प्रधानखंटा में दो, एसीसी में 5, टाटा स्टील में 17, रेलवे में 24, मंडल कारा धनबाद में 17, जैप 3 में दो, हर्ल में 5, पुलिस लाइन में 12, एमपीएल में तीन, गोविंदपुर प्रखंड में आठ, धनबाद में 11, झरिया में 4 तथा बाघमारा में 17 पॉजिटिव व्यक्ति मिले।
अभियान के तहत डीवीसी में 164, सीआईएसएफ के 8 कैंप में 749, सीआरपीएफ के 2 कैंप में 124, कोयला भवन में 70, एसीसी में 150, टाटा स्टील में 446, रेलवे में 299, मंडल कारा धनबाद में 76, जैप 3 में 90, हर्ल में 497, पुलिस लाइन में 50, एमपीएल में 269, गोविंदपुर प्रखंड में 260, धनबाद में 334, झरिया में 221 तथा बाघमारा में 456 लोगों की आरएटी किट से जांच की गई।