Development work in the ward : समाजसेवी करवाएंगे वार्ड 17 की साफ सफाई एवं विकास की कार्य , साफ सफाई में लगे जितेंद्र कुमार…
1 min read
Development work in the ward : समाजसेवी करवाएंगे वार्ड 17 की साफ सफाई एवं विकास की कार्य , साफ सफाई में लगे जितेंद्र कुमार…
- नगर निगम के वार्ड 17 के नालियां , साफ , सफाई को लेकर जितेंद्र कुमार ने धनबाद नगर आयुक्त सतेंद्र कुमार से मिल कर वार्ड की साफ सफाई समस्य से अवगत कराया।
- समाजसेवी सह वार्ड प्रत्याशी वार्ड 17 के जितेंद्र कुमार ने मिडिया से कहा कि युद्ध् स्तर पर सफाई शुरू किया। नालियों की सफाई शुरू हुई।
NEWSTODAYJ धनबाद : नगर निगम नालियों की साफ-सफाई को लेकर कोई कोताही बरतने के मूड में नहीं है। यही कारण है कि काम शुरू करने से पहले इसका होमवर्क करना उचित समझा गया। नगर निगम के वार्ड 17 के नालियां , साफ , सफाई को लेकर जितेंद्र कुमार ने धनबाद नगर आयुक्त सतेंद्र कुमार से मिल कर वार्ड की साफ सफाई समस्य से अवगत कराया।
श्री कुमार ने नगर आयुक्त को बतया की वार्ड में बरसात में मच्छरों के प्रकाेप और डेंगू जैसी बीमारी के होने की आशंका बानी रहती है एवं अन्य समस्या भी विस्तार पूर्वक रखा और आग्रह किया की सभी क्षेत्रों में की समस्या दूर किया जाए वार्ड में अभी काफी विकास की जरूरत है। वही नगर आयुक्त ने भी आश्वसन देते हुए कहा कि जल्द वार्ड 17 की समस्या की सुधार किया जायेगा।
यह भी पढ़े…Mobile robber gang : पुलिस ने मोबाइल लुटेरा गिरोह के दो सदस्यों को गिरफ्तार किया…
आज साफ सफाई के लिए नगर आयुक्त के आदेश पर सफाईकर्मी वार्ड 17 में साफ सफाई की कार्य शुरू हो गई। समाजसेवी सह वार्ड प्रत्याशी वार्ड 17 के जितेंद्र कुमार ने मिडिया से कहा कि युद्ध् स्तर पर सफाई शुरू किया। नालियों की सफाई शुरू हुई। प्रतिदिन हर क्षेत्र में एक-एक नाली की सफाई होगी।
इस तरह से एक सप्ताह में सात से आठ नालियों की सफाई हो जाएगी। सप्ताह के पहले दिन जिस नाली की सफाई हुई होगी, अंतिम दिन आते-आते वहां दुबारा सफाई शुरू हो जाएगी। नगर निगम का कहना है कि लगभग सभी वार्डों में आठ-नौ नालियों को साफ करने की जरूरत है। यह सफाई हर दिन होगी।