Deoghar News : बाबा मंदिर पहुंचे DC पूरे मंदिर का निरीक्षण किया…
1 min read
Deoghar News : बाबा मंदिर पहुंचे DC पूरे मंदिर का निरीक्षण किया…
NEWSTODAYJ : देवघर डीसी मंजूनाथ भजंत्री अगर बाबा मंदिर पहुंचे और कोविड को लेकर पूरे मंदिर का निरीक्षण किया इस मौके पर देवघर के एसडीओ एसडीपीओ और मंदिर प्रबंधक भी मौजूद रहे देवघर डीसी ने पूरे मंदिर परिसर का जायजा लिया पूजा पाठ भी की और प्रबंधक को आवश्यक दिशा निर्देश भी दिए देवघर डीसी ने कहा है। कि यूके और साउथ अफ्रीका में जो नया वायरस बढ़ रहा है। उसको लेकर पैनिक होने की जरूरत नहीं है। लेकिन सतर्क रहने की जरूरत है। छुट्टियां शुरु हो गई है।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : मैथन डैम सजधज के तैयार सैलानियों का है इंतजार…
ऐसे में बाबा मंदिर में भीड़ लगातार बढ़ रही है दूसरी तरफ एक जनवरी को लेकर काफी भीड़ उमड़ती है जिसको लेकर देवघर एसडीओ को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। इसके अलावा डीसी मंजू नाथ भजंत्री ने कहा है। कि ऐसा देखा जा रहा है कि श्रद्धालु मास्क लगाकर मंदिर में एंट्री तो ले लेते हैं। लेकिन बाद में बोल देते हैं। लिहाजा प्रबंधक और एसडीओ को दिशा निर्देश दिए गए हैं। कि एंट्री से लेकर एग्जिट तक लोग मास्क लगाएं इसे तय कराएं साथ में कहा गया है। कि बढ़ती भीड़ को कंट्रोल करने और 1 जनवरी को लेकर एक बैठक करें साथ ही रूपरेखा तैयार करें गाइडलाइन के रूप में से जारी करें ताकि 1 जनवरी को किसी भी तरह की कोई अप्रिय घटना ना हो।