Demonstration in front of headquarters : पत्रकारों पर बेवजह करवाई के खिलाफ PUCL ने मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया…
1 min read
Demonstration in front of headquarters : पत्रकारों पर बेवजह करवाई के खिलाफ PUCL ने मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया…
NEWSTODAYJ जमशेदपुर : देश मे हो रहे सामाजिक कार्यकर्ताओं पर एफ आई आर , पत्रकारों पर बेवजह करवाई के खिलाफ पी यू सी एल तथा जमशेदपुर शहर के प्रबुद्धजनों के द्वारा जिला मुख्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया ।वही संस्थाके लोगो का कहना है कि लगातार देश भर में सामाजिक कार्यकर्ता , पत्रकार , बुद्धिजीवीयो , अधिवक्ता को झूठे मुकदमो में फसाया जा रहा है , मौलिक अधिकारों का हनन हो रहा है , देश भर में एक तरह के अघोषित आपातकाल की स्तिथि बनी हुई है।
जिससे समाज का प्रत्येक वर्ग परेशान है । इन्होंने कहा कि केंद्र सरकार जबरन अपनी नीतियों को देश वासियों के ऊपर थोपना चाहती है , प्रदर्शन के उपरांत इन्होंने देश के राष्ट्रपति को एक मांग पत्र भेजा है और मांग उठाई है कि इस तरह के अघोषित आपातकाल की स्तिथि से देश को बाहर निकाले, ताकि देश का प्रत्येक नागरिक खुद को सुरक्षित महसूस कर सके।