
न्यूज़ सुने
|
Demand for fair investigation : विधायक संजीव सरदार ने निष्पक्ष जांच की मांग किया ,कहा गेहूं आया कहाँ से ?…
NEWSTODAYJ : जमशेदपुर पोटका के बालिजुड़ी मुख्य सड़क पर अनियंत्रित होकर 407 ट्रक पलटने के दौरान 100 बोरा गेहूं मिलने और पुलिस द्वारा जब्त किए जाने के मामले पर पोटका विधायक संजीव सरदार ने कहा यह काफी गंभीर मामला है।
यह गेहूं आया कहाँ से,जो सही तरीके से जांच की हमने प्रसाशन से मांग किया हूँ,और जो लोग इसमे शामिल हैं उस पर भी कारवाई होना चाहिए,मामले की निष्पक्ष जांच होना चाहिए ।
ताकि गरीबो के अनाज की कालाबजारी न हो।वहीं मैं बता दूँ पोटका थाना में गाड़ी मालिक और चालक पर प्राथमिकी दर्ज कर ली गई हैं और पुलिस पूरे मामले की जांच कर रही हैं।