Death of PLFI militant : कुख्यात अपराधी उग्रवादी को महिलाओं ने लाठी डंडे से पीट-पीटकर मार डाला…
1 min read
Death of PLFI militant : कुख्यात अपराधी उग्रवादी को महिलाओं ने लाठी डंडे से पीट-पीटकर मार डाला…
NEWSTODAYJ : गुमला जिले के थाना क्षेत्र अंतर्गत टैंसेरा निवासी पीएलएफआइ के कुख्यात अपराधी संदीप तिर्की की महिलाओं ने लाठी डंडे से पीट-पीटकर हत्या कर दी। मृतक संदीप तिर्की पिछले एक दशक से अपराध की दुनिया में था। लेवी रंगदारी और हत्या के घटना में वह शामिल रहता था। सोमवार की सुबह गांव की महिलाओं ने लाठी-डंडे से पीट-पीटकर उसे मार डाला।
यह भी पढ़े…Mutation bill 2020 : झारखंड लैंड म्यूटेशन बिल वापस ले हेमंत सरकार – बाबूलाल मरांडी…
उसका शव डान टोली निवासी जगतपाल साहु के खेत में पड़ा हुआ था। पुलिस घटनास्थल पर पहुंच गई है। इसके साथी बसन्त गोप की हत्या दो माह पहले हुई थी। 2009 में दीपक केरकेट्टा की हत्या के विरोध में पीएलएफआइ के अपराधियों ने संदीप तिर्की के परिवार के 5 सदस्य की हत्या कर दी थी।