Death from infection : कारागार में बंद कैदी की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत , परिजन ने जेल प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप…
1 min read
Death from infection : कारागार में बंद कैदी की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत , परिजन ने जेल प्रशासन पर लगाया लापरवाही का आरोप…
NEWSTODAY दुमका : लकड़ी चोरी के आरोप में केंद्रीय कारागार में बंद एक कैदी की कोरोना वायरस संक्रमण से मौत हो गई।डीएमसीएच के चिकित्सा अधीक्षक डॉ.रवींद्र कुमार ने बताया कि संक्रमण की वजह से बंदी की मौत हुई है।संक्रमित का पोस्टमार्टम कराने का प्रावधान नहीं है।
लेकिन बंदी होने के नाते मेडिकल बोर्ड के तीन सदस्यीय दल ने पोस्टमार्टम किया।इस बीच दुमका के मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ.अनंत कुमार झा ने बताया कि सेंट्रल जेल के अधीक्षक ने बताया है कि जेल में प्रवेश के समय संतोष मेहारिया की जांच करवाई गई थी जिसमें वह निगेटिव पाया गया था।उन्होंने बताया कि भर्ती के समय बंदी में संक्रमण का कोई लक्षण नहीं दिख रहा था।
यह भी पढ़े…Criminal arrested : नकली पिस्तौल का भय दिखाकर लूटपाट करने के आरोप में 6 अपराधी गिरफ्तार…
जिस कारण उसे कोविड अस्पताल में भर्ती करने के बजाय डीएमसीएच के कैदी वार्ड में रखा गया था। लेकिन मौत के बाद जांच की गई तो वह संक्रमित पाया गया।मृतक के भाई अजय मेहरिया ने बताया कि संतोष पहले से मुधमेह व रक्तचाप की बीमारी से ग्रसित था।बुधवार को तबीयत खराब होने के बाद जेल प्रशासन ने इलाज के लिए उसे मेडिकल कॉलेज के कैदी वार्ड में भर्ती कराया।
उसकी हालत ज्यादा खराब हो गई और सुबह करीब तीन बजे उनकी मौत हो गई।उन्होंने जेल प्रशासन पर भी मरीज को समुचित खाना नहीं देने का आरोप लगाया।सुबह परिजनों की नाराजगी की खबर सुनकर नगर थाने की पुलिस मौके पर पहुंची और परिजनों की बात सुनी।दंडाधिकारी विनय मनीष लाकड़ा की मौजूदगी में परिजनों का बयान भी दर्ज किया गया।