
Death due to drowning in pond : तालाब में डूबने से तीन मासूमों की मौत , डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित किया , मातम में पूरा क्षेत्र…
- एक साथ तीन मासूमों की मौत से पूरा मोहल्ला सदमा में है। शाम को तीनों को स्थानीय रशीद नगर कब्रिस्तान में सुपूर्द-ए-खाक कर दिया गया।
- ज्यादा पानी होने के कारण वह डूबने लगा। उसे बचाने के लिए दूसरा और फिर तीसरा बच्चा गया। इस प्रकार तीनों डूब गए।
NEWSTODAYJ : चतरा जिले के लाइन मोहल्ला के तीन मासूमों की मौत सोमवार को तालाब में डूबने से हो गई। इन बच्चों की उम्र आठ से नौ साल के बीच की है। एक साथ तीन मासूमों की मौत से पूरा मोहल्ला सदमा में है। शाम को तीनों को स्थानीय रशीद नगर कब्रिस्तान में सुपूर्द-ए-खाक कर दिया गया।
यह भी पढ़े…Covid19 Test : विशेष अभियान के तहत सभी प्रखंडों में हुआ कोविड – 19 टेस्ट…
जानकारी के अनुसार लाइन मोहल्ला लियाकत अली रोड़ मो. इस्लाम का आठ वर्षीय पुत्र मो. अनस, डा. अलीम ज्या का आठ वर्षीय पुत्र मो. जैद और मो. मिन्हाज का सात वर्षीय पुत्र मो. अनीश व एक अन्य बच्चा घर से नाश्ता करने के बाद खेलने को चले गए। चारें बच्चा खेलते-खेलते डोमनबगीचा नामक स्थल पर स्थित तालाब में नहाने को चले गए।
तीन बच्चा नहाने लगे। चौथा बच्चा तालाब के ऊपर खड़ा था। इसी क्रम में एक बच्चा अधिक पानी वाले स्थान पहुंच गया। ज्यादा पानी होने के कारण वह डूबने लगा। उसे बचाने के लिए दूसरा और फिर तीसरा बच्चा गया। इस प्रकार तीनों डूब गए। चौथे बच्चा ने तुरंत आसपास के लोगों को इसकी जानकारी दी। लोग वहां पहुंचे और एक के बाद एक तीनों बच्चों को बाहर निकाला। उसके बाद इलाज के लिए सदर अस्पताल ले गए। जहां पर डॉक्टरों ने तीनों को मृत घोषित कर दिया।