Death due to current : प्राइवेट बिजली कर्मी कार्य के दौरान करंट लगने से मौत , सरकार से मुआवजा और कन्या अभियंता के ऊपर मामला दर्ज करने की मांग…
1 min read
Death due to current : प्राइवेट बिजली कर्मी कार्य के दौरान करंट लगने से मौत , सरकार से मुआवजा और कन्या अभियंता के ऊपर मामला दर्ज करने की मांग…
NEWSTODAYJ : देवघर के मोहनपुर थाना क्षेत्र के चरकी पहाड़ी निवासी शंकर यादव की करंट लगने से मौत हो गई है तो बताते हैं कि मोहनपुर पावर स्टेशन के कनिय अभियंता द्वारा शंकर यादव जोकि प्राइवेट मिस्त्री का काम करता है उसे बुलाया गया और जैप 5 में काम पर लगा दिया गया काम लगाते वक्त शटडाउन लिया गया था लेकिन जब शंकर यादव काम कर ही रहा था।
कि अचानक से बिजली को चालू कर दिया गया जिससे काम कर रहे शंकर यादव की करंट लगने से मौत हो गई स्थानीय लोगों की मदद से इसे देवघर सदर अस्पताल लाया गया जहां पर ऑन ड्यूटी चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया जनप्रतिनिधि भूतनाथ यादव ने कहा कि बिजली विभाग के पास इंजीनियर विद्युत कर्मी मिस्त्री सभी है लेकिन फिर भी प्राइवेट मिस्त्री को बुलाकर काम करवाया जा रहा था।
और कनीय अभियंता की वजह से ही इसकी जान गई है लिहाजा दोषी कनिया अभियंता के ऊपर मामला दर्ज कराया जाए और परिजन में से एक को नौकरी देते हुए उन्हें उचित मुआवजा दिया जाए मृतक शंकर यादव की पत्नी ने कहा कि सुबह 6:00 बजे ही यह काम पर निकल गए थे या बिजली विभाग के लिए प्राइवेट मिस्त्री का काम करते थे लेकिन अचानक सूचना मिली की करंट से इनकी मौत हो गयी उन्होंने सरकार से मुआवजा और कन्या अभियंता के ऊपर मामला दर्ज करने की मांग की है।