
न्यूज़ सुने
|
Death by thunderclap : मूसलाधार बारिश के बीच हुए वज्रपात की घटना , दो लोगो की मौत…
NEWSTODAYJ : गिरिडीह जिले में दो लोगों की मौत हो गयी।इनमें एक नाबालिग और एक महिला थी।ये घटनाएं जिले के सरिया और बिरनी में हुई हैं।बिरनी में हुई वज्रपात की घटना में जहां केन्दुआडीह गांव में 65 वर्षीय महिला उमा देवी की मौत हो गयी वहीं सरिया के बागोडीह गांव में हुए वज्रपात से 16 वर्षीय नाबालिग की मौत हो गयी।
जानकारी के अनुसार केन्दुआडीह गांव निवासी ब्रहमदेव स्वर्णकार की 65 वर्षीय पत्नी उमा देवी घर के आंगन में स्नान करने के दौरान तेज बारिश के बीच वज्रपात की चपेट में आ गयीं।मौके पर ही उनकी मौत हो गयी।दूसरी ओर सरिया के बागोडीह गांव निवासी टुपलाल पंडित का
16 वर्षीय बेटा सूजीत पंडित तेज बारिश के कारण छत से उतर रहा था।वह सीढ़ी पर पहुंचा ही था कि वज्रपात ने उसे अपनी चपेट में ले लिया।घायल हालात में सुजीत को सरिया के स्वास्थ्य केन्द्र में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया।