Death:भाइयों ने रात में खाया मछली भात ,सुबह उठे तो हुई उल्टी और हो गई दोनो की मौत…
1 min read
NEWSTODAYJ_सुपौल: बिहार के सुपौल (Supaul) जिले से एक बड़ी खबर सामने आ रही है. जहां दो सगे भाईयों की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (Suspicious Circumstances) हो गई है. बताया जा रहा है कि दोनों भाई रात में मछली खाकर सोये हुए थे. वहीं, घटना के बाद परिजनों के बीच कोहराम मच गया है.
यह भी पढ़े….Death Of Army Men:सैनिक पति के मौत के बाद पत्नी ने भी दे दी जान, पति पत्नी में अनबन का था मामला
मामला राघोपुर के जहली पट्टी वार्ड-8 का है. जहां विनोद मंडल के दो बेटे सुमन कुमार (12 वर्ष) और कृष्ण कुमार (7 वर्ष) दोनों देर रात अपने माता-पिता के साथ घर पर ही मछली खाए थे. जिसके बाद सुमन कुमार को उल्टी होने लगी. उल्टी होने के तुरंत बाद उसकी आवाज भी निकलनी बंद हो गयी. आनन-फानन में परिजन उसे राघोपुर अस्पताल लेकर गए. जहां पहुंचने से पहले ही उसकी मौत हो गयी.
इस बीच विनोद मंडल के छोटे बेटे कृष्ण कुमार को भी उल्टी होनी शुरू हो गई. जिसके बाद उसकी मां उसे लेकर अस्पताल जाने लगी. इस दौरान अस्पताल पहुंचने से पहले उसकी भी मौत हो गयी. घटना के बाद कुछ लोग विषाक्त भोजन खाने से दोनों की मौत, तो कुछ लोग इसे सर्प दंश बता रहे हैं. घटना के बाद पीड़ित परिवार के बीच कोहराम मचा गया है.
यह भी पढ़े….Jharkhand news:अवैध शराब से लदी कार जप्त, शराब तस्कर हुआ गिरफ्तार, शराब की मार्केट कीमत लाखों रुपये
एक साथ दो बच्चो की मौत के बाद मां-बाप का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है. वहीं, बच्चे के दादा बार-बार बेहोश हो जा रहे हैं. हालांकि सूचना पर पहुंची राघोपुर पुलिस ने दोनों बच्चों के शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है.
‘रात में तीनों बच्चे और बाबूजी मछली खाकर सोने चले गए. जिसके बाद मेरे बड़े बेटे को उल्टी होना शुरू हो गया. अस्पताल ले जाते समय उसकी मौत हो गई. फिर छोटे बेटे को भी उल्टी होना शुरू हो गया और उसकी भी मौत हो गई. बच्चा के दादा और मेरी एक बेटी सही सलामत है.’-विभा देवी, मृतक बच्चों की मां