Dead body : साइडिंग में डोजर ऑपरेटर की ड्यूटी के दौरान घटना घाटी , शव के साथ प्रदर्शन किया संयुक्त मोर्चा…
1 min read
Dead body : साइडिंग में डोजर ऑपरेटर की ड्यूटी के दौरान घटना घाटी , शव के साथ प्रदर्शन किया संयुक्त मोर्चा…
- प्रथम पाली ड्यूटी के दौरान स्वास्थ बिगड़ने के बाद डिस्पेंसरी दवा लेने जा रहे थे।उसी क्रम में सर चकराने के कारण गिर गए थे।
- संयुक्त मोर्चा के आंदोलन को देखते हुए एरिया 12 प्रबंधन ने बीसीसीएल मुख्यालय से वार्ता कर आश्रित को प्रोविजनल नियोजन पर सहमति बनी।
NEWSTODAYJ : धनबाद जिले के निरसा बीसीसीएल एरिया 12 रेलवे साइडिंग में डोजर ऑपरेटर की ड्यूटी के दौरान मौत के बाद संयुक्त मोर्चा एवं प्रबंधन के बीच काफी रस्साकशी बाद आश्रित को नियोजन देने पर सहमति बनी।बताया जा रहा है।
कि चिरकुंडा सोनाडंगाल निवासी बीसीसीएल कर्मी छोटूद्दीन (59) 18 अगस्त को प्रथम पाली ड्यूटी के दौरान स्वास्थ बिगड़ने के बाद डिस्पेंसरी दवा लेने जा रहे थे।उसी क्रम में सर चकराने के कारण गिर गए थे।जिन्हें तत्काल एरिया डॉक्टर ने दुर्गापुर मिशन हॉस्पिटल रेफर कर दिया था। जहां गुरुवार को देर शाम इलाज के दौरान उनकी मृत्यु हो गया।
जिसके बाद शुक्रवार की देर शाम संयुक्त मोर्चा के नेतृत्व में आश्रित को नियोजन देने की मांग को लेकर शव के साथ लायकडीह कार्यालय में घंटों प्रदर्शन किया।इधर संयुक्त मोर्चा के आंदोलन को देखते हुए एरिया 12 प्रबंधन ने बीसीसीएल मुख्यालय से वार्ता कर आश्रित को प्रोविजनल नियोजन पर सहमति बनी।
बीसीसीएल कर्मी डोजर ऑपरेटर छोटूद्दीन पत्नी दो पुत्री एवं एक पुत्र को अपने पीछे छोड़ गए। पुत्रियों का विवाह हो चुका है।छोटूद्दीन की सेवानिवृत्त में मात्र 9 दिन ही बाकी था।