
न्यूज़ सुने
|
Cyber Criminal Arrested : पुलिस को मिली एक बड़ी कामयाबी 10 साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी , SP ने की उद्भेदन…
NEWSTODAYJ : देवघर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी 10 साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी के बाद हासिल हुई है देवघर एसपी पीयूष पांडे ने कहा कि साइबर सेल को लगातार गुप्त सूचना मिल रही थी कि पथरोल और मधुपुर थाना क्षेत्र में साइबर एक्टिविटी काफी बढ़ गई है और साइबर अपराधी अलग अलग तरीके से लोगों की गाढ़ी कमाई फर्जी तरीके से निकाल ले रहे हैं इसके बाद एक टीम का गठन किया गया।
यह भी पढ़े…Dhanbad News : कोविड-19 से तनाव, अकेलापन महसूस करने वालों को मिलेगी काउसलिंग…
और उसके बाद मधुपुर थाना क्षेत्र और पथरोल थाना क्षेत्र में छापेमारी की गई जिसमें 11साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है देवघऱ एसपी पीयूष पांडे ने बताया कि 10 साइबर अपराधियों को मधुपुर क्षेत्र से और एक साइबर अपराधी को पथरोल थाना क्षेत्र से
गिरफ्तार किया गया हैएसपी ने बताया कि गिरफ्तार किए गए 11 साइबर अपराधियों के पास से 36 मोबाइल फोन 46 सिम कार्ड एक लैपटॉप नौ एटीएम कार्ड ₹68000 नगद और एक ग्यारह पासबुक बरामद किए गए हैं देवघर एसपी ने यह भी बताया कि यह लोग बैंक अधिकारी और सीएसपी अधिकारी बनकर लोगों को अपने झांसे में लेते थे।
यह भी पढ़े…Dead body recovered : कुएं से तीन लोगों के शव मिलने से दहशत, पत्नी ने लगाये गंभीर आरोप…
और उसके बाद इनके अकाउंट की सारी जानकारी प्राप्त कर लेते थे और उसके बाद फर्जी तरीके से निकासी कर ली जाती थी इसके अलावा गूगल पे पे फोन और अन्य माध्यमों के जरिए भी फर्जी निकासी की जाती रही थी गुप्त सूचना के आधार पर यह छापेमारी की गई जिसमें इनकी गिरफ्तारी संभव हो पाई।