Customer convenience : RBI का बड़ा ऐलान, रात 12.30 बजे से शुरू कर रही यह बड़ी सुविधा…
1 min read
Customer convenience : RBI का बड़ा ऐलान, रात 12.30 बजे से शुरू कर रही यह बड़ी सुविधा…
NEWSTODAYJ : नई दिल्ली। भारतीय रिजर्व बैंक ने ग्राहकों की सुविधा हेतु एक बड़ा ऐलान किया है। दरअसल, रियल टाइम ग्रॉस सेटलमेंट (RTGS) की सुविधा रात 12.30 बजे से सातों दिन दिन-रात प्राप्तहोगी। मतलब आरटीजीएस अब किसी भी वक्त कराई जा सकेगी। यह सेवा 14 दिसंबर की रात में साढ़े 12 बजे से ग्राहकों हेतु हर वक्त उपलब्ध रहेगी।रिजर्व बैंक की माने तो, अब किसी भी वक्त आरटीजीएस के जरिए पैसे ट्रांसफर किए जा पाएंगे। RBI के गवर्नर शक्तिकांत दास के मुताबिक, कोरोना दौर में ऑनलाइन बैंकिंग में तेजी आई है।
यह भी पढ़े…Road accident : भीषण सड़क हादसा में बस – टेंकर की टक्कर में दो महिला की मौत…
इसके बाद ही आरबीआई ने RTGS की सुविधा 24’7 घंटे उपलब्ध कराने का निर्णय लिया है।बता दें कि आरटीजीएस डिजिटल फंड ट्रांसफर करने का एक ढंग होता है। इसकी सहायता से काफी कम वक्त में पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं। RTGS के तहत न्यूनतम 2 लाख रुपये भेजे जा सकते हैं। अधिकतम राशि भेजने की सीमा 10 लाख रुपये है।इसके सिवा आईएमपीएस के जरिए भी पैसे ट्रांसफर किए जा सकते हैं। इससे शीघ्र पैसे ट्रांसफर हो जाते हैं। अनेक बैंक इसके लिए सिर्फ 5 से 10 रुपए चार्ज करती हैं।
अनेक बैंक 1 हजार रुपए तक का कैश ट्रांसफर निशुल्क करती हैं।जानकारी के मुताबिक, RTGS की शुरुआत 26 मार्च, 2004 को हुई थी। उस वक्त सिर्फ 4 बैंक ही इस सेवा से जुड़े थे, परन्तु अब भारत के लगभग 237 बैंक इस प्रणाली के माध्यम से 4.17 लाख करोड़ का लेन देन प्रतिदिन करते हैं।अभी तक दूसरे एवं चौथे शनिवार को छोड़कर महीने के सभी वर्किंग डे पर सुबह 7 बजे से शाम 6 बजे तक RTGS की सहायता से फंड ट्रांसफर किया जाता रहा है। इससे पूर्व आरबीआई ने NEFT के नियमों में भी परिवर्तन किया था।