Criminal arrested : पुलिस ने सुलझाया सुरेश रैना के रिश्तेदारों की हत्या का मामला, 3 आरोपी गिरफ्तार , 11 आरोपी अभी भी पुलिस के गिरफ्त से फरार…
1 min read
Criminal arrested : पुलिस ने सुलझाया सुरेश रैना के रिश्तेदारों की हत्या का मामला, 3 आरोपी गिरफ्तार , 11 आरोपी अभी भी पुलिस के गिरफ्त से फरार…
NEWSTODAYJ(एजेंसी) : नई दिल्ली।पंजाब के पठानकोट में क्रिकेटर सुरेश रैना के रिश्तेदारों की हत्या का मामला पंजाब पुलिस ने सुलझा लिया है। बुधवार को पंजाब पुलिस ने इस मामले में 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया। रिपोर्ट्स के मुताबिक ये तीनों अंतरराज्यीय लुटेरों-अपराधियों के गैंग के सदस्य हैं। हालांकि इस मामले में अभी 11 और आरोपी पुलिस की गिरफ्त से बाहर हैं।पंजाब पुलिस ने कहा बाकि आरोपियों की तलाश जारी है।क्रिकेटर सुरैश सेना अपने रिश्तेदारों की हत्या के बाद बुधवार को पहली बार पठानकोट के गांव थरियाल पहुंचे।
पठानकोट पहुंचते ही सुरेश रैना ने मामले पर दुख जाहिर किया।यहां मीडिया से रूबरू होते हुए रैना ने कहा, ‘पंजाब पुलिस अच्छा काम कर रही है।मैं हमारी मदद करने के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद देता हूं.’ बता दें कि सुरेश रैना की बुआ आशा इसी गांव में रहती हैं। 19 अगस्त को इसी गांव में सुरेश रैना के फूफा अशोक कुमार और फुफेरे भाई बेटे कौशल की हत्या कर दी गई थी।परिवार को न्याय मिल सके इसके लिए रैना ने पंजाब पुलिस और राज्य के मुख्यमंत्री से मदद मांगी थी।
रैना ने पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह को टैग करते हुए लिखा था, ‘आज तक हमें पता नहीं कि उस रात क्या हुआ था और किसने ऐसा किया था। मैं पंजाब पुलिस से इस मामले पर गौर करने का आग्रह करता हूं।हम कम से कम यह जानने के हकदार तो हैं कि उनके साथ यह जघन्य कृत्य किसने किया।इन अपराधियों को और अपराध करने के लिये बख्शा नहीं जाना चाहिए।’दरअसल सुरेश रैना के रिश्तेदारों पर पठानकोट के थरियाल गांव में आधी रात को हमला हुआ था।
Punjab: Cricketer Suresh Raina visits the house of his uncle who was murdered in Pathankot district. He says, "Police are doing a good job. I thank the Chief Minister for helping us." https://t.co/GkJRWfZs8q pic.twitter.com/ZVfTN1NEug
— ANI (@ANI) September 16, 2020
कथित तौर पर हमला 19 अगस्त की रात को हुआ, जब परिवार अपने घर की छत पर सो रहा था।तभी अज्ञात हमलावरों ने लूट के इरादे से उन पर घातक हथियारों से हमला किया।इस हमले में सुरेश रैना की बुआ आशा देवी बुरी तरह जख्मी हो गईं।उनके पति 58 साल के अशोक कुमार की मौत हो गई थी।