Criminal arrested : साइबर अपराधियों के खिलाफ लगातार पुलिस को मिल रही कामयाबी , 11 साइबर अपराधी गिरफ्तार…
1 min read
Criminal arrested : साइबर अपराधियों के खिलाफ लगातार पुलिस को मिल रही कामयाबी , 11 साइबर अपराधी गिरफ्तार…
NEWSTODAYJ : देवघर में साइबर अपराधियों के बढ़ते मकड़जाल को समाप्त करने के लिए देवघर पुलिस लगातार कार्रवाई कर रही है देवघर एसपी अश्वनी कुमार सिन्हा के निर्देश पर दो टीमों का गठन किया गया जिसमें टीम एक में पुलिस उपाधीक्षक मंगल सिंह जमुदा और दूसरे टीम मैं पुलिस निरीक्षक कलीम अंसारी और देवघर नगर थाना प्रभारी दयानंद आजाद के नेतृत्व में
यह भी पढ़े…Death by drowning : मिट्टी खनन के दौरान चाल धसने से चार की मौत…
सोनारायथारी थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम दामा कुंडा जरिया और जमुआ गांव में छापेमारी की गई जिसमें कुल 11 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार किया गया यह सभी साइबर अपराधी फर्जी मोबाइल नंबर से फर्जी बैंक अधिकारी बनकर आम लोगों के पैसे ठगा करते थे इसके अलावा केवाईसी कराने के नाम पर और गूगल पर विभिन्न प्रकार के वॉलेट एवं बैंक के फर्जी कस्टमर केयर नंबर का इस्तेमाल करते हुए यह लोगों के अकाउंट से पैसे निकाल लिया करते थे इसके अलावा देवघर एसपी ने कहा है कि इन लोगों ने एक नया तरीका भी अपनाया है जिसमें प्रधानमंत्री जनधन योजना के नाम से पैसा भेजने के नाम पर खाता संख्या एवं ओटीपी ले।
कर ठगी करते थे देवघर पुलिस ने गिरफ्तार किए गए 11 साइबर अपराधियों के पास से एक ग्यारह मोबाइल फोन 49 सिम कार्ड 4 पासबुक 11 एटीएम कार्ड तीन मोटरसाइकिल और ₹64800 बरामद किए हैं गिरफ्तार किए गए साइबर अपराधियों में विकास कुमार राणा सौदागर राणा विशाल राणा गोवर्धन यादव सुमित कुमार राणा इरफान अंसारी अनवर अंसारी श्रीराम यादव बबलू मंडल सरजू यादव और रोहित यादव शामिल हैं।