
Crime : गैस एजेंसी में चोरों ने छत का ऊपरी हिस्सा काटकर लाखों की संपत्ति की चोरी…
- चोरों ने छत का ऊपरी हिस्सा काटकर लाखों की संपत्ति की चोरी कर ली गैस एजेंसी मालिक ने कहा कि इसके पहले भी एक बार चोरी हुई थी।
- ताला नहीं खुला अंदर जब दाखिल हुए तो बेटा सारा सामान बिखरा पड़ा है और लैपटॉप ओर डेस्कटॉप सहित अन्य सामान गायब है पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।
NEWSTODAYJ : देवघर के नगर थाना क्षेत्र के भुरभुरा मोड़ के समीप वैद्यनाथ भारत गैस एजेंसी में चोरों ने छत का ऊपरी हिस्सा काटकर लाखों की संपत्ति की चोरी कर ली गैस एजेंसी मालिक ने कहा कि इसके पहले भी एक बार चोरी हुई थी जिसमें लाखों के सामान चोरी हो गए थे उस वक्त दरवाजा तोड़कर चोरों ने सामान पर हाथ साफ कर लिया था।
इस बार पहले चोरों ने गेट को तोड़ने की कोशिश की लेकिन असफल रहे जिसके बाद चोरों ने छत के ऊपरी हिस्से को काटकर अंदर दाखिल हुए और सारे सामान को इत्मीनान से खंगाला इसके बाद चोरों ने दो लेपटॉप 1 डेस्कटॉप, रेगुलेटर, गैस चूल्हा सहित कैस लेकर फरार हो गया गैस एजेंसी की माने तो यह घटना देर रात हुई थी सुबह जब गैस एजेंसी चार दरवाजा खोलने के लिए स्टाफ आए तो देखा ताला नहीं खुल रहा है इस साले में खोलने का पहले प्रयास किया
गया था और तोड़ने का भी लेकिन यह ताला नहीं खुला अंदर जब दाखिल हुए तो बेटा सारा सामान बिखरा पड़ा है और लैपटॉप ओर डेस्कटॉप सहित अन्य सामान गायब है पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है गौरतलब है कि शहर में हिंदी में चोरी की घटनाएं लगातार हो रही है जिस पर लगाम लगाने में पुलिस विफल रही है।