Crime : दुकान में बैठे युवक को गोली मार कर हत्या कर हत्यारा फरार , जांच में जुटी पुलिस…
1 min read
Crime : दुकान में बैठे युवक को गोली मार कर हत्या कर हत्यारा फरार , जांच में जुटी पुलिस…
- अपराधीयों का एक बार फिर तांडव देखने को मिला,जहां अपराधी पुरी तरह से बेख़ौफ हो गए।
- अपराधियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.जबकि मौके पर पहुंची पुलिस घटना की छान बिन में जुट गयी है।
NEWSTODAYJ जमशेदपुर : अपराधीयों का एक बार फिर तांडव देखने को मिला,जहां अपराधी पुरी तरह से बेख़ौफ हो गए है. आज दिनदहाड़े अपराधियों ने बेख़ौफ हो कर टेल्को थाना क्षेत्र के महानंद बस्ती में एक युवक को गोली मारकर हत्या कर दिया है ,घटना महानंद बस्ती की है,जहाँ दिन दहाड़े दो की संख्या में आए बाइक सवार अपराधियों ने मोनी दास नामक युवक को गोली मारकर फरार हो गए.
वहीं मोनी दास को आनन फानन गंभीर अवस्था में एमजीएम अस्पताल लाया गया. जहा डॉक्टरों ने घायल युवक मोनी दास को मृत घोषित कर दिया.बताया जा रहा है की मोनी दास ईटा गिट्टी बालू छड़ सप्लायई का काम करता था.जो अपने महानंद बस्ती स्थित अपने भाई के दुकान पर बैठा हुआ था.तभी एक बाइक में सवार दो अपराधी आए और उसे गोली मारकर फरार हो गए है.वहीं मृतक के परिजनों का मानना है
कि मोनी दास जेम्को आज़ादनगर का रहने वाला था.जिसका किसी से दुश्मनी था या नहीं ये किसी को पता नहीं है.पर हाल फ़िलहाल में मोनी दास अपने काम में ज्यादा ध्यान लगा रखा था और उसे कौन मार सकता है ये पता किसी को नहीं है.
वहीं अपराधियों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है.जबकि मौके पर पहुंची पुलिस घटना की छान बिन में जुट गयी है,और अपराधियों की तलाश कर रही है. मगर हाल की घटनाओं को देखा जाए तो अपराधियों में कहीं न कहीं पुलिस का खौफ खत्म होता दिखायी दे रहा है।