Crime : दुकान से घर लौट रहे युवक पर अपराधियों ने किया हमला , इलाज के दौरान मौत , अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार…
1 min read
Crime : दुकान से घर लौट रहे युवक पर अपराधियों ने किया हमला , इलाज के दौरान मौत , अपराधी को पुलिस ने किया गिरफ्तार…
NEWSTODAYJ : रांची के हरमू रोड में अपराधियों के आतंक के कारण एक युवक की मौत हो गई। जानकारी के अनुसार रांची के सुखदेव नगर थाना क्षेत्र के हरमू रोड में सोमवार देर रात अपने दुकान से घर लौट रहे युवक पर अपराधियों ने हमला कर दिया। उसे गंभीर हाल में सोमवार की रात रिम्स में भर्ती कराया गया था।उसकी इलाज के दौरान मंगलवार की सुबह मौत हो गई। युवक की पहचान इंद्रपुरी रोड नंबर 5 निवासी लालू के रूप में हुई है।
इधर, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने हमलावरों की पहचान करते हुए एक अपराधी को गिरफ्तार कर लिया है। कोतवाली डीएसपी अजीत कुमार विमल ने बताया है कि हत्या की घटना को अंजाम देने वाले मृतक के पहचान के ही हैं। पैसे के लेनदेन को लेकर विवाद होने पर यह हत्या की गई है।