Crime news:60 लाख रुपये के 3 क्विंटल गांजा के साथ पुलिस ने 3 तस्करों को दबोचा
1 min read
NEWSTODAYJ_रांची : 60 लाख रुपये के 3 क्विंटल गांजा के साथ पुलिस ने 3 तस्करों को दबोचा है। तस्कर इतने शातिर तरीके से गांजा ले जा रहे थे कि किसी को शक भी न हो। मगर खबरीलाल की एक फूंक ने तस्करों के मंसूबे पर पानी फेर दिया और उन्हें सलाखों के पीछे भेज दिया।
यह भी पढ़े…Cyber Crime:13 वर्षीय किशोरी को झांसे में लेकर 9 लाख की ठगी,दादा के अकाउंट से कटवा दिए 9 लाख
NCB को सूचना मिली थी कि लौह अयस्क लदे टेलर में उड़ीसा से भारी मात्रा में गांजा अवैध रूप से बिहार ले जाया जा रहा है। सूचना पर NCB की दो टीमें सिमडेगा से झारखंड-उड़ीसा सीमा पर लगातार निगरानी कर रही थी। तुपुदाना में पुलिस ने सघन वाहन जांच के दौरान एक स्कॉर्पियो को रुकवाई तो तस्कर इधर-उधर भागने लगे। पुलिस खदेड़कर उन्हें दबोच लिया। पूछताछ की तो पता चला कि ट्रेलर में लौह अयस्क के साथ गांजा लोड है, जिसे बिहार ले जाना है। पुलिस ने उक्त ट्रेलर को पकड़ा। जिसमें से 3 क्विंटल गांजा मिलने की सूचना है। उक्त गांजा की बाजार कीमत लगभग 60 लाख रुपये आंकी गई है। पुलिस फिलहाल गिरफ्तार तस्करों से पूछताछ कर और जानकारी जुटाने में जुटी है। हालांकि पुलिस की तरफ से इसकी पुष्टि नहीं की गई