Crime News : महिला से दिनदहाड़े 1 लाख 40 हज़ार की छिनतई , CCTV कैमरे में अपराधियों की करतूत खंगालने का प्रयास किया जा रहा…
1 min read
Crime News : महिला से दिनदहाड़े 1 लाख 40 हज़ार की छिनतई , CCTV कैमरे में अपराधियों की करतूत खंगालने का प्रयास किया जा रहा…
NEWSTODAYJ साहिबगंज : नगर थाना क्षेत्र अंतर्गत कॉलेज रोड में दो बाइक सवार शातिरों ने 1 लाख 40 हज़ार रुपये की छिनतई हो गयी। वारदात के बाद बाइक सवार भाग निकले। मिली जानकारी में महिला पिंकी कुमारी चौक बाजार स्थित एसबीआई बैंक से रुपये निकाल दोपहर लगभग 1:15 बजे घर जा रही थी। तभी राधिका गारमेंट्स की दुकान के समीप बाइक सवार उससे पर्स झपट कर फरार हो गए।
पिंकी कुमारी ने बताया कि उनके पिंक कलर के पर्स में 1 लाख 40 हज़ार रुपये नक़द मौजूद था। इधर मामले की सूचना मिलते ही नगर थाना पुलिस की टीम घटना स्थल पर पहुंच आसपास के दुकानों में सीसीटीवी फुटेज खंगाला। फुटेज में ब्लैक ब्लू कलर की बिना नंबर वाली पल्सर पर सवार दो युवक वारदात को अंजाम देते नजर आए। ब्लू शर्ट पहने बाइक चालक ने हेलमेट लगा रखा था। जबकि उसके पीछे ब्लू शर्ट पहना युवक हाथ मे पिंक कलर का बैग लिया हुए था। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।