Crime News : महिला की धारधार हथियार से वार कर निर्मम हत्या , शव घर के ही आंगन में पड़ा हुआ बरामद…
1 min read
Crime News : महिला की धारधार हथियार से वार कर निर्मम हत्या , शव घर के ही आंगन में पड़ा हुआ बरामद…
NEWSTODAYJ : गिरिडीह में एक महिला की धारधार हथियार से वार कर निर्मम हत्या करने का मामला सामने आया है।मामला मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के अलगुन्दा पंचायत अंतर्गत भालुवाही गांव की है।महिला का शव घर के ही आंगन में पड़ा मिला है।शव मिलने के बाद गांव में सनसनी फैल गयी है।महिला के सर तथा चेहरे पर कुल्हाड़ी से वार कर शव को बुरी तरह जख्मी कर दिया गया है।मृतक महिला भालुवाही गांव निवासी मथुरा मांझी की पत्नी है।
यह भी पढ़े…Road Accident : सड़क दुर्घटना में बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत…
मथुरा और इनकी पत्नी दोनों ही घर मे रहते है इनके अलावा इनका कोई बच्चा भी नही है।मृतिका के पति मथुरा मांझी का ने बताया कि मैं मजदूरी किया करता हूं,
प्रतिदिन की तरह आज भी मजदूरी करने बाहर गया हुआ था जब घर वापस आया तो देखा मेरी पत्नी आंगन में खून से लथपथ मृत पड़ी हुई है।घटना की सूचना मिलने के बाद मुफ्फसिल थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है।साथ ही पुलिस हत्या के आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए भी छापेमारी कर रही है।